Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FLASHBACK: जब प्रणव मुखर्जी ने तेजस्वी-तेजप्रताप को दी थी चॉकलेट

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 11:54 PM (IST)

    बिहार में राजनीतिक विवाद के केंद्र तेजस्‍वी यादव जब बच्‍चे थे, तब एक बार उन्‍हें प्रणब मुखर्जी ने चॉकलेट देकर बहलाया था। ये बात अपनी एक पटना यात्रा के दौरान खुद प्रणब ने बताई थी।

    FLASHBACK: जब प्रणव मुखर्जी ने तेजस्वी-तेजप्रताप को दी थी चॉकलेट

    पटना [अमित आलोक]। राष्ट्रपति के रूप में प्रणव मुखर्जी का मंगलवार को अंतिम दिन था। वे बिहार की धरती को अपनी प्रेरणा मानते रहे हैं। कम लोग ही जानते होंगे कि एक समय उन्होंने बिहार की वर्तमान राजनीति में विवादों के केंद्र बने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव व मंत्री तेजप्रताप यादव को चॉकलेट देकर बहलाया था। प्रणब ने खुद इसकी चर्चा बीते दिनों की थी।

    बीते 24 मार्च को एक कार्यक्रम के सिलसिले में प्रणब मुखर्जी पटना आए थे। तब उन्होंने बिहार की धरती को अपनी प्रेरणा बताया था। राष्ट्रपति ने मंच पर बैठे डिप्‍टी सीएम तेजस्वी यादव को देख कर कहा था कि एक समय वे भाई तेजप्रताप व पिता लालू प्रसाद के साथ आए थे तब उन्होंने दो चॉकलेट दिए थे। दोनों चॉकलेट में उलझे रहे और इस बीच वे लालू तथा अन्य नेताओं के साथ योजना पर चर्चा करते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बिहार से जुड़े तीसरे राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

    प्रणब ने कहा कि तेजस्वी व तेजप्रताप जब बहुत छोटे थे, तब उनसे मिलने उनके कार्यालय आए थे। प्रणब ने कहा कि तब वे योजना आयोग के उपाध्यक्ष थे। लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री की हैसियत से आठवीं पंचवर्षीय योजना को मंजूरी दिलाने के संबंध में मिलने गए थे तो तेजस्वी एवं तेजप्रताप भी साथ थे। प्रणब ने कहा था कि उन्हें यह बात याद भी नहीं होगी, लेकिन तब उन्‍होंने दोनों को चॉकलेट देकर बहलाया था।

    यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक: क्या फैसला लेंगे सीएम नीतीश? सबको है इंतजार