Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार से जुड़े तीसरे राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 11:52 PM (IST)

    बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने आज भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह बिहार के लिए भी काफी गौरवशाली रहा। वे बिहार से जुड़े तीसरे शख्‍स हैं, जो राष्ट्रपति बने।

    बिहार से जुड़े तीसरे राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद

    पटना [जेएनएन]। मंगलवार का दिन यूपी के साथ बिहार के लिए भी ऐतिहासिक रहा। बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने रामनाथ कोविन्द ने आज भारत के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ ली, इस दौरान संसद भवन के सेंट्रल हॉल  में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    चीफ जस्टिस ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। इससे पहले आज शपथ ग्रहण से पहले कोविंद ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद थीं।

     

    इस शपथ ग्रहण समारोह ने पूरे 50 वर्षों बाद बिहार को दोबारा गौरवशाली क्षण का गवाह बना दिया। बिहार के इतिहास में कोविंद राज्यपाल से सीधे राष्ट्रपति की कुर्सी तक पहुंचने वाले पहले शख्स बन गए हैं। इसके पहले बिहार के राज्यपाल रह चुके जाकिर हुसैन 1967 में देश के तीसरे राष्ट्रपति बनाए गए थे।

     

    वर्ष 1957 से 1962 तक वह बिहार के राज्यपाल रह चुके थे। राष्ट्रपति बनने के पहले 1962 में वह उपराष्ट्रपति के पद पर निर्वाचित हुए थे। इस पद पर वह पांच वर्षों तक रहे। इसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में हुसैन 13 मई 1967 को राष्ट्रपति चुने गए। तब से तीन मई 1968 तक मृत्युपर्यंत बने रहे। 

     

    यह भी पढ़ें: बैंकों में निकलीं 15,000 नौकरियां, इस तरह कर सकते अप्लाई, जानिए

     

    यूपी के रहने वाले कोविंद का भी बिहार से कनेक्शन है। वह भी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने के दौरान बिहार के राज्यपाल थे। डा. राजेंद्र प्रसाद एवं जाकिर हुसैन के अलावा किसी और राष्ट्रपति का बिहार से कोई सीधा कनेक्शन नहीं रहा। 25 जुलाई का दिन एक बार फिर रामनाथ कोविंद के जरिए बिहार को गौरवान्वित होने का दोबारा मौका मिला है।

     

    यह भी पढ़ें: बिहार कैबिनेट की बैठक: क्या फैसला लेंगे सीएम नीतीश? सबको है इंतजार