Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चलाना सीखने पहुंचा ट्रेनिंग सेंटर, भा गई संचालक की खूबसूरत बीवी, जानिए...

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2016 12:15 AM (IST)

    एक युवक को कार चलाना सीखना था, ट्रेनिंग सेंटर पहुंचा लेकिन कार चलाना सीखते-सीखते संचालक की पत्नी से प्यार करना सीख लिया। जब पति को पता चला फिर क्या हुआ?...जानिए।

    पटना [जेएनएन]। कार चलाने का प्रशिक्षण लेने के दौरान एक युवक कार ट्रेनिंग सेंटर के संचालक की पत्नी को ही दिल दे बैठा। रोज वह कार चलाना सीखने ट्रेनिंग स्कूूल आता रोज दोनों मिलते। बातों से चला सिलसिला प्यार में बदला। दोनों एक-दूसरे के मोहपाश में जकड़ते चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढें- हनीमून ट्रिप से ब्वॉयफ्रेंड संग फुर्र हो गई थी युवती, लौटकर कह - नहीं रहना पति के साथ

    बात आगे बढ़ी और प्यार की कहानी बेडरूम तक पहुंच गई। अब ये सिलसिला भी शुरू हो गया। दोनों प्यार की बातें करते-करते एक दूसरे के जिस्मो जान बनते गए। यह रिश्ता उसे इतना सच्चा लगने लगा कि युवक ने विवाहिता के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने के सपने भी देख डाले। दोनों का यह रिश्ता करीब डेढ़ वर्ष तक यूं ही चलता रहा।

    पढें-बिहार : चलती ट्रेन से गिरा बच्चा, लेकिन संयोग.....बाल बांका न हुआ

    एक दिन महिला के पति ने उन दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। बस क्या था? उसने अपने भाई के साथ मिलकर युवक को बंधक बना लिया और जमकर उसकी पिटाई की। पिटाई के बाद युवक सुल्तानगंज थाने पहुंचा और थानाध्यक्ष डी सी श्रीवास्तव को पूरी बात बताई। उसने कहा कि उसकी जान को खतरा है। थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेकर उसकी तहकीकात की।

    थानाध्यक्ष ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस की तत्परता से चौधरी टोला स्थित घर में बंधक बने युवक की जान बच गई। 14 जून की इस घटना के दौरान युवक की हत्या करने का मंसूबा बनाया जा रहा था।

    थानाध्यक्ष ने बताया कि मूलरूप से सिवान निवासी और गढ़वा टोला में रह रहे युवक सर्वेश आलम एवं विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और विवाहिता एवं उसके देवर पुट्टू की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ये भी बताया कि विवाहिता के संबंध बनाने से इनकार करने पर सर्वेश आलम उसकी पुत्री के साथ जबरदस्ती करने की धमकी दे रहा था। अब फरार दोनों की बरामदगी के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।