हनीमून ट्रिप से ब्वॉयफ्रेंड संग फुर्र हो गई थी युवती, लौटकर कहा- नहीं रहना पति के साथ
पति-पत्नी हनीमून पर निकले। रास्ते में पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड संग भाग गई। करीब एक पखवारे बाद लौटकर उसने पति के साथ नहीं बल्कि ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है।

पटना [वेब डेस्क]। तीन साल पहले शादी की। पत्नी को अपने पास नहीं रखा। अब नाराज पत्नी को मनाने के लिए उसे लेकर घूमने निकला। योजना हनीमून ट्रिप पर दार्जिलिंग जाने की थी। दोनों साथ ट्रेन में बैठे, लेकिन पत्नी रास्ते से ही फुर्र हो गई। दरअसल, पत्नी को पति पसंद नहीं था, इसीलिए उसे चलती ट्रेन में छोड़कर ब्वॉयफ्रेंड के साथ निकल भागी। अब लौटकर उसने ब्वॉयफ्रेंड के साथ ही रहने की इच्छा जाहिर की है। घटना के बाद गुरुवार को वह पटना लौटी। रेल एसपी जितेंद्र मिश्र से मिलकर पति नहीं, ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। उसने रेल एसपी से कहा कि वह फिलहाल उसके साथ मर्जी से रह रही है।
30 मई को भाग गई थी स्मिता
इस कहानी की पटकथा बीते 30 मई को लिखी गई। स्टेट बैंककर्मी तथागत अपनी पत्नी स्मिता के साथ दानापुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के लिए ट्रेन पर बैठा। लेकिन, ट्रेन के कटिहार पहुंचने से पहले ही पत्नी गुम हो गई। पत्नी के गुम होने का मामला पति ने कटिहार जीआरपी थाना में दर्ज कराया।
पिता को फोन कर बताया, सुरक्षित हूं
ट्रेन से गायब होने के बाद स्मिता ने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह सुुरक्षित है और पति के साथ नहीं रहना चाहती। कटिहार के रेल एसपी ने बताया कि महिला ने अपने पिता को फोन कर खुद के सुरक्षित होने की भी बात कही थी।
कैपिटल एक्सप्रेस में हुए सवार
बैंककर्मी तथागत कुमार की शादी तीन साल पहले स्मिता से हुई थी। गर्मी की छुट्टी में पत्नी के साथ हनीमून मनाने के लिए निकला। तथागत ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ कैपिटल एक्सप्रेस से दार्जिलिंग घूमने जा रहा था। दानों बोगी संख्या ए-1 में 33 व 35 नंबर बर्थ पर सफर कर रहे थे।
नींद लगी और पत्नी गायब
ट्रेन अपने निर्धारित समय पर राजेंद्रनगर स्टेशन से चली। इसके थोड़ी ही देर बाद तथागत और स्मिता सो गए। मोकामा स्टेशन के पास जब तथागत की नींद खुली तो पाया कि पत्नी बर्थ पर नहीं है। उसने पूरी बोगी में पत्नी की खोजबीन की, पर वह नहीं मिली। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ था। इस बीच ट्रेन कटिहार स्टेशन पहुंच गई।
वैष्णो देवी पहुंची स्मिता
स्मिता के भागने के बाद पुलिस उनकी खोज में लगी। पुलिस को उसका लोकेशन जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी में मिला था। रेल पुलिस जम्मू पुलिस के सहयोग से स्मिता को बरामद करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
लौटकर एसपी से मिली स्मिता
अब स्मिता पटना लौट अाई है। गुरुवार को उसने रेल एसपी से मिलकर कहा कि वह पति नहीं, बल्कि ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती है। स्मिता ने बताया कि वह अपने पति के साथ खुश नहीं थी, जिसके चलते उसे छोड़ दिया। अब पटना में ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।