Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहारः चलती ट्रेन से गिरा बच्चा, लेकिन संयोग..... बाल बांका न हुआ

    By Pramod PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 07:22 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन पर सवार होने के दौरान तीन साल का एक बच्चा मां की गोद से सीधे ट्रैक पर गिर गया लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

    पटना [वेब डेस्क ]। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय... कहावत बुधवार की सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 3 साल के बच्चे के साथ चरितार्थ हुई। जंक्शन से अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन खुलने के दौरान ट्रेन पर चढऩे के प्रयास में मां के हाथ से छिटककर बच्चा नीचे ट्रैक और प्लेटफार्म के बीच चला गया।लेकिन इसके बावजूद सुरक्षित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि जब यह हादसा हुआ, ट्रेन रफ्तार पकड़ रही थी। उसे बचाने के प्रयास में मां का हाथ भी पायदान से घिसटा गया। बच्चे को मामूली खरोंच आई , मां भी जख्मी हो गई, लेकिन किस्मत से दोनों सुरक्षित हैं।

    पढ़ेंः रिजल्ट स्कैमः कभी मजदूरी कर पालता था पेट, आज है करोड़ों का मालिक... जानिए

    ट्रेन के पायदान से घिसटकर जख्मी हो गई मां

    लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जानेवाली अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन जंक्शन की प्लेटफार्म संख्या 4 से 7.35 बजे सुबह खुल रही थी। तभी जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र निवासी विनय कुमार पत्नी सोनी देवी व तीन बच्चों शिवानी, शिवम सत्यम के साथ ट्रेन में सामान के साथ चढऩे लगे।

    इसी क्रम में उनका 3 साल का बच्चा ट्रेन से गिर गया। ट्रेन रफ्तार पकड़ रही थी। बच्चे को बचाने के लिए मां ने प्लेटफॉर्म से ट्रैक की तरफ हाथ बढ़ाया, तो ट्रेन के पायदान से उनका हाथ घिसटकर बुरी तरह जख्मी हो गया। तभी वहां खड़े अन्य यात्री ट्रेन रोकने के लिए शोर मचाने लगे।

    पढ़ेंः बिहार के 'टपोरी' टीचर्स, जो खुद ही परीक्षा में नकल करते धराए

    इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गार्ड ने रोकी ट्रेन

    गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। यात्रियों ने ही सोनी का हाथ पायदान से छुड़ाया तो नीचे जाकर बच्चे को भी ट्रैक से निकाला। उसके बाद रेल अस्पताल के डॉक्टर वहां पहुंचे। बच्चे के पैर में आए मामूली खरोंच का प्राथमिक उपचार किया गया जबकि घायल महिला को आरपीएफ जीआरपी द्वारा सदर अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस दौरान 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।