Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज लॉन्च होगी टाटा टिगोर, 5 हजार रुपए में कराएं बुकिंग

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 10:43 AM (IST)

    देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सेडान टिगोर को आज लॉन्च करने जा रही है ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज लॉन्च होगी टाटा टिगोर, 5 हजार रुपए में कराएं बुकिंग

    नई दिल्ली। देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी सेडान टिगोर को आज लॉन्च करने जा रही है। आज से 5 दिन पहले ही यह कार कंपनी के डीलरशिप यार्ड पर पहुंच चुकी थी। आपको बता दें कंपनी ने इसकी डीलरशिप द्वारा बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। ग्राहक 5,000 रुपए देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिगोर टाटा का तीसरा सब-फोर मीटर सेगमेंट में तीसरा प्रोडक्ट है। इस कार की लंबाई 3,992mm, चौड़ाई 1,677mm, ऊंचाई 1,537mm और व्हीलबेस 2,450mm है। इसके साथ ही कार का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। टियागो के मुकाबले इस कार में ब्लैक आउट प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 15 इंच डुअल टोन एलॉय व्हील्स (पेट्रोल वेरिएंट), चौड़ी LED ब्रैक लाइट और नया कॉपर ब्राउन कलर ऑप्शन दिया गया है।

    टिगोर का केबिन भी काफी हद तक टियागो हैचबैक से मिलता-जुलता होगा। टिगोर में हारमन का 8 स्पीकर वाला कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेंमेंट सिस्टम आएगा, इस में जीपीएस नेविगेशन, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, दो ड्राइव मोड (ईको और सिटी), ड्यूल-टोन इंटीरियर अपहोल्स्ट्री, ड्यूल एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।

    इस में टियागो हैचबैक वाले ही पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का रेवोट्रॉन इंजन मिलेगा, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.05 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, यह 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे। हाल ही में टाटा ने टियागो को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है, ऐसे में चर्चाएं हैं कि इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।  

    अनुमानित कीमत (दिल्ली एक्स शोरूम):

    पेट्रोल - 4.25 लाख रुपए से शुरू

    डीजल - 4.80 लाख रुपए से शुरू

    इसे भी पढ़ें:- टाटा TIGOR का  फर्स्ट ड्राइव रिव्यु, जानिये कैसी है इसकी परफॉरमेंस 

    इसे भी पढ़ें:- मारुति की नई स्विफ्ट डिजायर में मिल सकते हैं ये 10 फीचर्स, आप भी जानिये

    इसे भी पढ़ें:- निसान ने भारत, अफ्रीका और मिडल ईस्ट के लिए नए चेयरमैन का किया चयन