Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति की नई स्विफ्ट डिजायर में मिल सकते हैं ये 10 फीचर्स, आप भी जानिये

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 28 Mar 2017 11:59 PM (IST)

    मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट डिजायर को लॉन्च करने की तैयारी में है। नई डिजायर को 3rd जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक पर ही तैयार किया गया है। इस कार के प्रोडक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    मारुति की नई स्विफ्ट डिजायर में मिल सकते हैं ये 10 फीचर्स, आप भी जानिये

    नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपनी नई स्विफ्ट डिजायर को लॉन्च करने की तैयारी में है। नई डिजायर को 3rd जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक पर ही तैयार किया गया है। इस कार के प्रोडक्शन वर्जन को हाल ही में कंपनी के मानेसर प्लांट में देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है और इसे स्विफ्ट से पहले लॉन्च किया जा सकता है। जबकि हैचबैक स्विफ्ट को अगले साल ग्रेटर नोएडा में होने वाले ऑटो एक्सपो में शो-केश किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे 10 फीचर्स के बारें में जो नई डिजायर में देखे जा सकते हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
    नई डिजायर में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें देखी जा सकती हैं। संभावना है कि डिजायर के टॉप वेरिएंट में ये फीचर्स देखने को मिलें।

    2. केबिन में पहले से ज्यादा जगह
    नई डिजायर का व्हीलबेस बढ़ाया जाएगा, इसलिए उम्मीद है कि कार में पहले से ज्यादा कैबिन स्पेस मिले। पांच लोगों के बैठने की इसमें बढ़िया जगह मिलेगी। मौजूदा डिजायर में स्पेस ठीक ही कहा जा सकता है।

    3. टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और नेविगेशन
    आजकल कारों में टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन जैसे फीचर्स की डिमांड ज़ोरों पर है। संभावना है कि नई डिजायर में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन की सुविधा दी जा सकती हैं। जानकारों की माने तो कार में एपल कारप्ले की सुविधा भी मिल सकती हैं।

    4. स्टैंडर्ड ड्यूल एयरबैग
    संभावना है कि सेफ्टी के लिहाज से नई डिजायर के सभी वेरिएंट में भी ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। भारत में इस समय कार ग्राहक सुरक्षा को महत्व दे रहे हैं।

    5. ABS के साथ EBD
    नई डिजायर में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे सेफ्टी मौजूद होंगे जिनकी वजह से यह कार और भी बेहतर हो जाएगी। ABS के साथ EBD की वजह कार की दिशा बदलना और उसे कंट्रोल करना ज्यादा आसान होता है, हार्ड ब्रेकिंग की वजह से कार अपने रास्ते से स्लिप भी नहीं मारती है।

    6. बेहतर बूट स्पेस
    मारुति की मौजूदा डिजायर में 320 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। लेकिन अनुमान है की नई डिजायर में
    ज्यादा बूट स्पेस हो सकता है। नई डिजायर में सीटों को थोड़ा पतला किया जा सकता है। जिसकी मदद से बूट स्पेस के साथ-साथ पैसेंजर के लिए भी अच्छी जगह मिलेगी।

    7. कूल्ड ग्लोवबॉक्स
    गर्मियों के सीजन में ठंडे-ठंडे सॉफ्ट ड्रिंक्स और पानी पीने का मन करता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नई डिजायर में कूल्ड ग्लोवबॉक्स की सुविधा मिल सकती है।

    8. बेहतर माइलेज
    भारत में हर किसी को ज्यादा माइलेज चाइये। लॉन्च होने वाले मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन दिया जा सकता हैं। इंजन को पहले से बेहरत और सेट किया जायेगा। जानकरों की माने तो नई डिजायर में SHVS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से नई डिजायर के डीज़ल वर्जन का माइलेज बढ़ जायगी।

    9. क्रूज़ कंट्रोल
    इस समय कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में फॉक्सवैगन की एमियो ही अकेली ऐसी कार है जिसमें क्रूज़ कंट्रोल दिया गया हैं। भारत मेट्रो सिटी में इतना ट्रैफिक रहता है की क्रूज़ कंट्रोल जैसा फीचर उपयोगी नहीं होता।
    लेकिन फिर भी संभावना है कि नई डिजायर में यह फीचर आ सकता है।

    10. चाइल्ड सीट के लिए Isofix एंकर
    बच्चों की सेफ्टी के लिए कार में Isofix एंकर जैसा फीचर मिल सकता है, जिसे खासतौर पर बच्चों के लिए बनी सीट में फिक्स कर दिया जाता है। दुर्घटना की स्थिति में Isofix एंकर चाइल्ड को सीट पर रोके रखता है और बच्चे को नुकसान से बचाता है।