कीव, रायटर्स। यू्क्रेन और रूस के बीच करीब सालभर से युद्ध चल रहा है। ऐसे में एक-दूसरे के खिलाफ मजबूत सैन्य बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से दोनों देश अपनी-अपनी रणनीतियों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को रूस समर्थित कई पूर्व प्रभावशाली नेताओं ने नागरिकता रद्द कर दी।

जेलेंस्की ने नामों का नहीं किया खुलासा

जेलेंस्की ने शनिवार की रात को दिए वीडियो संबोधन में कहा कि आज मैंने हमारे देश को हमलावरों से बचाने के लिए एक और कदम उठाते हुए प्रासंगिक दस्तावेजों पर दस्तखत किए। इसी के साथ ही जेलेंस्की ने कई पूर्व नेताओं की नागरिकता रद्द कर दी। उन्होंने नामों का खुलासा नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कई नेताओं के पास दोहरी नागरिकता थी। हालांकि, जेलेंस्की ने नामों का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह जरूर बताया गया कि उनके पास रूसी नागरिकता भी है। यूक्रेनी राज्य मीडिया के मुताबिक, सूची में विक्टर यानुकोविच के कार्यालय के कई शीर्ष राजनेता शामिल हैं।

Chinese Spy Balloon: अमेरिका ने चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने की संभावना

दोनों देशों के दर्शनों सैनिकों की रिहाई

हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच दोनों देशों के दर्जनों युद्धबंदी की अदला-बदली की गई। यूक्रेनी राष्ट्रपति के शीर्ष सहयोगी एंड्री यरमक ने शनिवार को कहा था कि 116 यूक्रेनी बंदी मुक्त किए गए। उन्होंने कहा था कि रिहा किए गए युद्धबंदियों में वे सैनिक शामिल हैं, जो रूस की महीनों तक चली घेराबंदी के दौरान मारियुपोल में रहे थे।

बता दें कि रूस ने मारियुपोल को खंडहर बना दिया है। इसके साथ ही खेरसॉन क्षेत्र के गुरिल्ला लड़ाके और पूर्वी शहर बखमुत में भीषण लड़ाई के दौरान पकड़े गए स्नाइपर्स को भी रिहा किया गया है।

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध बंदियों की अदला-बदली, दोनों देशों के दर्जनों सैनिकों की रिहाई

Presidential Poll: अमेरिकी राष्ट्रपति ने पार्टी की बैठक में मांगा एक और कार्यकाल, ट्रंप पर बोला जोरदार हमला

Edited By: Anurag Gupta