हॉर्मुज़ जलडमरूमध्य बंद हुआ तो हिल जाएगी दुनिया की ऊर्जा अर्थव्यवस्था : गौरव पांडेय

सैन्य हमलों से ईरान की क्षमता को अस्थायी तौर पर तो रोका जा सकता है लेकिन उसकी बुनियादी क्षमता बनी रहेगी। रूस और चीन जैसे देश पश्चिमी सैन्य कार्रवाई क...और पढ़ें
जागरण न्यू मीडिया में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत। दो दशक के करियर में इन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार ...और जानिए
13 जून 2025 को इज़राइल द्वारा ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव ने खतरनाक मोड़ ले लिया है। इसके जवाब में अमेरिका ने भी 21 जून को ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला कर दिया, जिससे परमाणु युद्ध की आशंका और वैश्विक ऊर्जा संकट की चिंता गहरा गई है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम तेज़ करेगा? क्या यह संघर्ष एक प्रॉक्सी वॉर में बदल जाएगा? और क्या भारत, चीन और यूरोप जैसे देश इस संकट की सबसे बड़ी आर्थिक कीमत चुकाएंगे? इस बारे में ए.एम.जैन कॉलेज के डिफेंस स्टडीज विभाग के प्रमुख गौरव पांडेय से बात की।
13 जून 2025 के बाद इज़राइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य अड्डों पर किए गए हमलों के बाद ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम के तेज़ी से बढ़ने की आशंका काफी बढ़ गई है। तेहरान के कट्टरपंथी नेताओं का मानना है कि अब सिर्फ परमाणु हथियार ही ईरानी हुकूमत की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, खासकर जब अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ बातचीत पूरी तरह ठप हो चुकी है।
इसके बाद अमेरिका ने भी 21 जून को फोर्दो, नतांज़ और इस्फहान स्थित ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर सीधा हमला किया, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया। ईरानी सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली ख़ामेनेई ने चेतावनी दी कि यदि अमेरिका ने दोबारा हमला किया, तो इसका “अपूरणीय नुकसान” होगा। ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा, “अमेरिका की किसी भी दखलअंदाजी से पूरे क्षेत्र में युद्ध छिड़ सकता है।”
अब वैश्विक स्तर पर इसे रोकना बेहद मुश्किल हो गया है। सैन्य हमलों से ईरान की क्षमता को अस्थायी तौर पर तो रोका जा सकता है, लेकिन उसकी बुनियादी क्षमता बनी रहेगी। रूस और चीन जैसे देश पश्चिमी सैन्य कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, जिससे एकजुट वैश्विक दबाव की संभावना भी क्षीण हो गई है। अगर सैन्य ताकत और कूटनीति का संतुलन नहीं बना, तो ईरान खुले तौर पर परमाणु हथियार विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ सकता है।
ट्रंप टैरिफ से बदल रही दक्षिण-पूर्व एशिया की सप्लाई चेन, चीन की ओर बढ़ रहा क्षेत्रीय देशों का झुकाव
एक तरफ सुलह के शब्द तो दूसरी तरफ ईयू से भारत पर 100% टैरिफ लगाने को कहा, क्या चाहते हैं ट्रंप?
भारत और चीन के बेहतर रिश्ते बदल सकते हैं वैश्विक समीकरण, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी
शंघाई सहयोग संगठन में मोदी, सीमा तनाव और आर्थिक हितों के बीच संतुलन की तलाश : गौरव पांडेय
भारत की सतर्क द्विपक्षीय नीति, अमेरिका और चीन के टकराव के बीच साध रहा आर्थिक-राजनीतिक संतुलन
अधिकतर एशियाई देशों पर ट्रंप टैरिफ ज्यादा, इसलिए कम टैरिफ वाले देशों का रुख कर सकती हैं कंपनियां
सब्सक्रिप्शन प्लान के ज़रिये जागरण PRIME का हिस्सा बनें और प्रीमियम अनुभव पाएं
गहन रिसर्च, विशेषज्ञों से बातचीत और विश्लेषण पर आधारित कंटेंट
प्रीमियम ऑफ़लाइन इवेंट्स,और मेंबर्स-ओनली कॉन्फ्रेंस के लिए विशेष निमंत्रण पाएं
रोज़ाना पाइए जागरण अख़बार का ई-पेपर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।