Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    America: अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, भारतीय मूल की महिला की मौत; दो अन्य घायल

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 11:31 AM (IST)

    अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी और पायलट प्रशिक्षक गंभीर ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, भारतीय मूल की महिला की मौत; दो अन्य घायल pic file: gofundme.com

    न्यूयॉर्क, एजेंसी। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में भारतीय मूल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी और पायलट प्रशिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए है।

    एनबीसी न्यूयॉर्क टीवी चैनल ने बताया कि 63 साल की रोमा गुप्ता और उनकी 33 साल की बेटी रीवा गुप्ता 5 मार्च को छोटे विमान में सवार थीं।

    कॉकपिट से निकल रहा था धुंआ

    लॉन्ग आइलैंड घरों के पास विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसके पायलट ने कॉकपिट से धुआं निकलने की सूचना दी थी। चार सीटों वाला सिंगल-इंजन पाइपर चेरोकी विमान आग की लपटों में घिरने के बाद नीचे गिर गया। यह लॉन्ग आइलैंड पर रिपब्लिक एयरपोर्ट पर लौट रहा था, जहां से इसने उड़ान भरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों घायलों का चल रहा है इलाज

    रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में रीवा और 23 साल का पायलट प्रशिक्षक गंभीर रूप से जल गए है और दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। नॉर्थ लिंडेनहर्स्ट फायर विभाग के प्रमुख केनी स्टेलोन ने कहा, 'दो मरीज गंभीर रूप से घायल हैं। मेरी जानकारी के अनुसार, उन्हें एक नागरिक ने विमान से निकाला था। वहीं, हादसे में रोमा की मौत हो गई।

    गुप्ता परिवार की मदद के लिए मिले 60 हजार डॉलर

    स्टोनी ब्रूक अस्पताल में रीवा की हालत गंभीर बनी हुई है। वह थर्ड डिग्री बर्न की शिकार हुई है। रीवा माउंट सिनाई प्रणाली में एक चिकित्सक सहायक हैं। रीवा के सहयोगियों का कहना है कि उन्हें आगे एक लंबी और दर्दनाक रिकवरी से गुजरना होगा। इस बीच गुप्ता परिवार की मदद के लिए GoFundMe बनाया गया है, जिसमें अब तक 60,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि जुटाई जा चुकी है।

    विमान की पिछले हफ्ते हुई थी सघन जांच

    विमान डैनी वाइजमैन फ्लाइट स्कूल का था। स्कूल के वकील ओलेह डेकायलो ने कहा कि पायलट के पास उसकी सभी रेटिंग और प्रमाणपत्र थे। दुर्घटना में शामिल विमान का पिछले सप्ताह दो सघन निरीक्षण किया गया था।

    दुर्घटना के कारणों की हो रही जांच

    डैनी वाइजमैन फ्लाइट स्कूल के वकील डेकाजलो ने चैनल को बताया, 'यह एक प्रदर्शन उड़ान थी। यह देखने के लिए कि क्या लोग उड़ान सीखने में रुचि रखते हैं'। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच जारी रखेगा। संघीय उड्डयन प्रशासन भी दुर्घटना की जांच कर रहा है। संघीय जांचकर्ताओं के मंगलवार को तीसरी बार दुर्घटना स्थल पर लौटने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि आगे के विश्लेषण के लिए मलबे को हटाया जाएगा।