Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में हिंदू छात्रों को होली खेलने से रोका, 15 घायल; पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 05:56 AM (IST)

    पाकिस्तान में हिंदू छात्रों को होली खेलने से रोकने का मामला सामने आया है। लाहौर के पंजाब यूनिवर्सिटी के लान में इस्लामी संगठन के छात्रों ने हिंदू छात् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तान में होली खेलने से रोकने के लिए हिंदू छात्रों पर हमला

    लाहौर, पीटीआई। पाकिस्तान में लाहौर स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी के परिसर में अल्पसंख्यक हिंदुओं को होली खेलने से बलपूर्वक रोका गया और उनसे जमकर मारपीट की गई। इस्लामिक छात्र संगठन ने हिंदू छात्रों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी के ला कालेज में सोमवार को करीब 30 हिंदू छात्र होली खेलने के लिए एकत्र हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदू छात्रों पर हमला

    विश्वविद्यालय के एक छात्र और प्रत्यक्षदर्शी काशिफ ब्रोही ने बताया कि ला कालेज के लान में जब होली खेलने के लिए छात्र इकट्ठा हुए तो इस्लामी जमीयत तुल्बा (आइजेटी) के छात्रों ने उन पर हमला कर दिया। होली खेलने से रोकने के लिए मुस्लिम छात्रों ने हिंदू छात्रों को जमकर पीटा और उन्हें सुरक्षा गार्डों के हाथों गेट के बाहर फिंकवा दिया गया। ब्रोही ने दावा किया कि हिंदू छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से होली खेलने की अनुमति भी ली हुई थी।

    पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

    हमले में बुरी तरह घायल हुए हिंदू छात्र खेत कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्डों ने उन्हें तब पीटकर खदेड़ दिया, जब वह आइजेटी सदस्यों के हमले की शिकायत करने के लिए वाइस चांसलर के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आइजेटी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस से भी मिन्नतें कीं लेकिन उन्होंने कोई एफआइआर दर्ज नहीं की है।

    हमले में आईजेटी का कोई हाथ नहीं- प्रवक्ता

    जब आइजेटी (पंजाब यूनिवर्सिटी) के प्रवक्ता इब्राहिम शाहिद से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि हिंदू छात्रों से झगड़ा करने वालों में आइजेटी का कोई भी नहीं है। उन्होंने बताया कि आइजेटी ने ला कालेज में कुरान पढ़ने के कार्यक्रम का आयोजन किया था।

    यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नहीं थी होली खेलने की अनुमति

    वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ला कालेज के लान में होली खेलने की अनुमति नहीं दी थी। कोई समस्या नहीं होती, अगर यह आयोजन चारदीवारी के अंदर कराया जाता। उन्होंने दावा किया कि वीसी ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।