Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने का किया प्रयास, रोकने पर फ्लाइट अटेंडेंट पर धारदार हथियार से किया वार

    By Jagran NewsEdited By: Shalini Kumari
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 08:58 AM (IST)

    US News एक 33 वर्षीय व्यक्ति को लॉस एंजिल्स से बोस्टन जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान में कथित रूप से आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश करने औ ...और पढ़ें

    Hero Image
    लॉस एंजिल्स से बोस्टन जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान यात्री ने किया अटेंडेंट पर वार

     वाशिंगटन, ऑनलाइन डेस्क। मैसाचुसेट्स के लियोमिन्स्टर के एक 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति पर कथित तौर से लॉस एंजिल्स से बोस्टन जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान में एक आपातकालीन निकास द्वार खोलने की कोशिश करने और एक फ्लाइट अटेंडेंट की गर्दन में चाकू घोंपने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। इस बात की जानकारी अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अटेंडेंट पर किया हमला

    अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा, "लॉस एंजिलिस से बोस्टन जाने वाली युनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान में कथित रूप से आपातकालीन निकास द्वार खोलने का प्रयास करने और फिर कथित तौर पर एक फ्लाइट अटेंडेंट की गर्दन में चाकू घोंपने का प्रयास करने के आरोप में एक लियोमिन्स्टर मास व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

    9 मार्च को अदालत में होगा पेश

    अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि आरोपी की पहचान फ्रांसिस्को सेवरो टोरेस के तौर पर की गई है। बयान के अनुसार, टोरेस को रविवार शाम को बोस्टन लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और अदालत में पेश होने के बाद 9 मार्च को सुनवाई के लिए हिरासत में लिया गया था।

    वॉर्निंग अलार्म के बाद पहुंचे चालक दल

    चार्जिंग दस्तावेजों के अनुसार, टोरेस लॉस एंजिल्स से बोस्टन जाने वाली यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ान में सवार एक यात्री था। लैंडिंग से लगभग 45 मिनट पहले, उड़ान के चालक दल को कॉकपिट में एक अलार्म मिला कि विमान के प्रथम श्रेणी और कोच खंडों के बीच स्थित एक स्टारबोर्ड की ओर का दरवाजा खोला जा रहा था। निरीक्षण पर एक फ्लाइट अटेंडेंट ने पाया कि दरवाजे के लॉकिंग हैंडल को पूरी तरह से खोलने का प्रयास किया जा रहा था, आपातकालीन गेट लगभग खुल ही गया था।

    दरवाजे से काफी देर से कर रहा था छेड़छाड़

    बयान के मुताबिक, फ्लाइट अटेंडेंट ने दरवाजे और इमरजेंसी स्लाइड को सुरक्षित करने के बाद कैप्टन और फ्लाइट क्रू को मामले की सूचना दी। बाद की चर्चाओं में, एक साथी फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि उसने टोरेस को दरवाजे के पास देखा था और वो दरवाजे के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। बयान के अनुसार, फ्रांसिस्को सेवरो टोरेस से सवाल-जवाब किए जाने पर उसने पूछा कि क्या वो कैमरे में ऐसा कुछ करते हुए नजर आ रहा है?

    तीन बार अटेंडेंट के गर्दन पर किया वार

    अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, कुछ ही समय बाद, टॉरेस स्टारबोर्ड की तरफ के दरवाजे के पास पहुंचा, जहां दो फ्लाइट अटेंडेंट खड़े थे। उनमें से एक फ्लाइट अटेंडेंट की गर्दन पर कथित तौर पर टूटे हुए धातु के चम्मच से तीन बार जोरदार वार किया। यात्रियों ने फिर टोरेस को संभाला और फ्लाइट क्रू की मदद से उसे रोक लिया गया। उड़ान के बोस्टन में उतरने के तुरंत बाद टोरेस को हिरासत में ले लिया गया।

    चालक दल पर हमला करने पर मिलती है सख्त सजा

    आपको बता दें, विमान के चालक दल के सदस्यों और परिचारकों के साथ हाथापाई करने और हाथापाई करने के प्रयास के में खतरनाक हथियार का इस्तेमाल करने पर आरोपी को आजीवन कारावास, पांच साल तक की निगरानी में रिहाई और 250,000 अमेरिकी डॉलर तक के जुर्माने का प्रावधान है।

    यह भी पढ़ें: ट्विटर पर ट्रंप के समर्थन में हजारों फर्जी खातों से किए जा रहे ट्वीट, हेली-डिसांटिस को बनाया जा रहा निशाना

    न्यूयॉर्क में GloRilla concert में भगदड़ मचने से एक की मौत, नौ घायल