Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलावल ने अपनी ही सरकार को धमकाया, कहा-सिंध में बाढ़ के वादे पूरे नहीं हुए तो समर्थन करना होगा 'मुश्किल'

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 06 Mar 2023 05:05 PM (IST)

    बिलावल जरदारी ने इस कार्यक्रम में प्रांतीय बजट से बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम (BISP) को 8.39 बिलियन रुपये ट्रांसफर किए। बता दें कि इस पैसे से 12 एकड़ तक से कम कृषि भूमि वाले प्रत्येक छोटे उत्पादक को 5000 रुपये प्रति एकड़ सहायता दी जाएगी।

    Hero Image
    बिलावल ने कहा कि हम इस मुद्दे को देश की नेशनल असेंबली में उठाएंगे।

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने सोमवार को अपनी ही सरकार को धमकी दी। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार ने सिंध में बाढ़ पीड़ितों से किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरदारी ने अपने संबोधन में सरकार के खिलाफ आपत्तियां व्यक्त कीं

    डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीपी के अध्यक्ष ने रविवार को 'सब्सिडी प्रोग्राम: गेहूं के बीज की प्रतिपूर्ति' का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में ये आपत्तियां व्यक्त कीं। उन्होंने अपने संबोधन में लोगों की तरफ बोलते हुए अपनी ही सरकार पर कई तंज कसे।

    बिलावल जरदारी ने इस कार्यक्रम में प्रांतीय बजट से बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम (BISP) को 8.39 बिलियन रुपये ट्रांसफर किए। बता दें कि इस पैसे से 12 एकड़ तक से कम कृषि भूमि वाले प्रत्येक छोटे उत्पादक को 5,000 रुपये प्रति एकड़ सहायता दी जाएगी। चूंकि सब्सिडी कार्यक्रम के माध्यम से बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सिंध में 13.5 बिलियन रुपये की आवश्यकता है, इसलिए बिलावल ने बाकी पैसों के लिए केंद्र की शहबाज सरकार से मदद करने को कहा। यही नहीं बिलावल ने कहा कि हम इस मुद्दे को देश की नेशनल असेंबली में उठाएंगे।

    जरदारी इस सिलसिले में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी करेंगे बात

    यह कहते हुए कि वह बाढ़ पीड़ितों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इसमें उन्हें कुछ भी नकरात्मक प्रतिक्रिया मिली तो पीपीपी के लिए संघीय सरकार का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल होगा।

    पाकिस्तान में बाढ़ का प्रकोप

    आपको मालूम हो कि 2022 में पाकिस्तान ने भयावह बाढ़ का सामना किया, जिसमें देश का एक तिहाई भाग जलमग्न हो गया और 1,200 से अधिक लोगों की मौत हो गई, का अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, जिसमें 30 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक का नुकसान हुआ।