Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    North Korea: किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, कहा- 'कड़ी कार्रवाई' के लिए तैयार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 08:05 AM (IST)

    उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग अब देश में एक ताकतवर नेता बनती जा रही हैं। किम की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी द ...और पढ़ें

    Hero Image
    किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरियो को दी चेतावनी, कहा- 'कड़ी कार्रवाई' के लिए तैयार

    सियोल, एजेंसी। उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग अब देश में एक ताकतवर नेता बनती जा रही हैं। इसी कड़ी में किम की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया इन दोनों देशों के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई' करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किम यो जोंग का ये बयान अमेरिका के दक्षिण कोरियाई युद्धक विमानों के साथ एक संयुक्त अभ्यास के लिए परमाणु-सक्षम बी-52 बॉम्बर को कोरियाई प्रायद्वीप में उड़ाने के एक दिन बाद आया है।

    जबरदस्त कार्रवाई करने के लिए तैयार

    किम यो जोंग ने राज्य मीडिया द्वारा दिए गए एक बयान में कहा कि हम अमेरिकी बलों और दक्षिण कोरियाई कठपुतली सेना पर अपनी नजर रखते हैं ताकि हम किसी भी समय जबरदस्त कार्रवाई करने के लिए तैयार रहे। किम की बहन ने आग कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा चली जा रही सैन्य चालें और सभी प्रकार की बयानबाजीयों की अनदेखी नहीं की जा सकती, निस्संदेह उत्तर कोरिया उनसे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेगी।

    बता दें कि अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेनाएं इस महीने के अंत में अपने सबसे बड़े क्षेत्र अभ्यास को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही हैं। उत्तर कोरिया ने अक्सर अमेरिका-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यास के जवाब में मिसाइल परीक्षण किया है।

    अमेरिका और दक्षिण कोरिया करेगा सैन्य अभ्यास

    3 मार्च को, दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाओं ने घोषणा की थी कि वे 13 से 23 मार्च तक एक कंप्यूटर-सिम्युलेटेड कमांड पोस्ट प्रशिक्षण आयोजित करेंगे और 2018 में आखिरी बार आयोजित किए गए अपने सबसे बड़े स्प्रिंगटाइम फील्ड अभ्यास को बहाल करेंगे।

    वहीं, पिछले महीने किम यो जोंग ने प्रशांत को उत्तर के फायरिंग रेंज में बदलने की धमकी दी थी। आज के अपने बयान में, किम की बहन ने कहा कि उत्तर कोरिया के ICBM को युद्ध की घोषणा के रूप में रोकने के संभावित अमेरिकी प्रयास पर विचार करेगा। उन्होंने एक दक्षिण कोरियाई मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया के ICBM को मार गिराने की योजना बना रही है, अगर इसका परीक्षण प्रशांत की ओर किया जाता है।