Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    STEM in US: अमेरिका में भारतीय छात्रों को मिलेगा लाभ, यूएस ने STEM-OPT से जुड़े नियमों में दी ढील

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 07:42 AM (IST)

    US in the STEM यूएस ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों की कुछ श्रेणियों के लिए कार्य प्राधिकरण आवेदनों की प्रीमियम प्रोसेसिंग की घोषणा की। इस फैसले से एसटीईएम(व ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका में भारतीय छात्रों को मिलेगा लाभ (फाइल फोटो)

    वाशिंगटन, एजेंसी। यूएस ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों की कुछ श्रेणियों के लिए कार्य प्राधिकरण आवेदनों की प्रीमियम प्रोसेसिंग की घोषणा की। इस फैसले से एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) क्षेत्र में अमेरिका में पढ़ने के लिए आने वाले बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को लाभ होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने एलान किया है कि STEM के क्षेत्र में ओपीटी (वैकल्पिक व्यवहारिक प्रशिक्षण) (Optional Practical Training) करने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों  के लिए आवेदनों की प्रीमियम प्रोसेसिंग की घोषणा की। प्रीमियम प्रोसेसिंग 6 मार्च से शुरू होगी, एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुछ अन्य श्रेणियों के लिए यह 3 अप्रैल से शुरू होगा। अंतरराष्ट्रीय छात्रों को इससे फायदा होगा। मतलब अब वह पढ़ाई के साथ ही काम भी कर सकेंगे।

    USCIS के निदेशक उर एम जड्डू ने कहा, 'ऑनलाइन फाइलिंग में आसानी के अलावा कुछ एफ-1 छात्रों के लिए प्रीमियम प्रोसेसिंग की उपलब्धता, कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आव्रजन (Immigration)  अनुभव को सुव्यवस्थित करेगी।'

    एफ-1 छात्रों को शामिल करने के लिए प्रीमियम प्रोसेसिंग का विस्तार

    निष्पक्ष आव्रजन नीतियों के लिए लड़ने वाले समुदाय के नेता अजय भुतोरिया ने ऑप्ट और एसटीईएम ऑप्ट एक्सटेंशन की मांग करने वाले कुछ एफ-1 छात्रों को शामिल करने के लिए प्रीमियम प्रोसेसिंग का विस्तार करने के लिए यूएससीआईएस की घोषणा का स्वागत किया है।

    भुतोरिया ने कहा कि यह विदेशी छात्रों के लिए कमाल की खबर है, जो लंबे समय से अपने ओपीटी को मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे थे। इससे एफ-1 कैटेगरी के छात्रों को अमेरिका में रोजगार करने की भी मंजूरी मिल जाएगी। इससे ना सिर्फ अमेरिकी का अर्थव्यवस्था को फायदा होगा बल्कि यहां के समाज को भी फायदा होगा।