Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में वांछित आइएस-खुरासान के चार कमांडर ढेर, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बनाया गया निशाना

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 07 Mar 2023 02:23 AM (IST)

    भारत में वांछित आइएस--खुरासान के चार कमांडर सोमवार को मारे गए। ये सभी पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अलग-अलग गोलीबारी में ढेर हुए हैं। मरने वालों में नू ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत में वांछित आइएस-खुरासान के चार कमांडर एनकाउंटर में ढेर

    काबुल, एएनआइ। भारत में वांछित इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आइएस-के) के चार कमांडर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में अलग-अलग गोलीबारी में मारे गए हैं। खामा प्रेस के अनुसार, सैयद नूर शालोबार, सैयद खालिद रजा, एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी और बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम को एक महीने के भीतर अलग-अलग गोलीबारी में ढेर हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के खिलाफ षड्यंत्र में लगा था शालोबार

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने सैयद नूर शालोबार को मार डाला। शालोबार कश्मीर घाटी में आतंक फैलाने के लिए जिम्मेदार था और पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर भारत के खिलाफ षड्यंत्र में लगा था। कमांडर सैयद खालिद रजा पिछले सोमवार को पाकिस्तान के कराची में मारा गया। सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

    काबुल के शीर्ष कमांडर समेत दो आइएस आतंकी ढेर

    एजाज अहमद अहंगर पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत में मारा गया था। बशीर अहमद पीर की पिछले महीने पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। वह हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों की मदद के लिए कई आनलाइन गतिविधियों में शामिल था। इसके अलावा, पिछले सप्ताह तालिबान द्वारा शुरू किए गए अलग विशेष अभियान में काबुल में एक शीर्ष कमांडर सहित दो आइएस आतंकी मारे गए थे।