Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Leslie Phillips Dies: 'हैरी पॉटर' और 'कैरी ऑन' स्टार लेस्ली फिलिप्स का 98 साल की उम्र में निधन

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 04:22 AM (IST)

    Leslie Phillips Dies ब्रिटिश अभिनेता लेस्ली फिलिप्स (Leslie phillips) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह बीते कई समय बीमार चल रहे थे। उन्होंने म ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    लेस्ली फिलिप्स का 98 साल की उम्र में निधन (फोटो एएनआइ)

    वाशिंगटन, एजेंसी। ब्रिटिश अभिनेता लेस्ली फिलिप्स (Leslie phillips) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। लेस्ली फिलिप्स (Leslie phillips) को 'हैरी पॉटर' और 'कैरी ऑन' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए काफी पहचान मिली थी। वह बीते कई समय बीमार चल रहे थे। उन्होंने मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद 98 वर्ष की आयु में अंतिम सास ली।

    80 वर्षों के करियर में कई फिल्मों में किया अभिनय

    वैराइटी के अनुसार, लेस्ली फिलिप्स ने ‘हैरी पॉटर’ में सॉर्टिंग हैट को अपनी आवाज दी थी। फिलिप्स ने 200 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। बता दें कि फिलिप्स ने अपने 80 से अधिक वर्षों के करियर के दौरान 200 से अधिक फिल्मों और टीवी और रेडियो श्रृंखला में अभिनय किया। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलिप्स के परिवार में उनकी पत्नी जारा हैं।

    Hostel Daze 3 Teaser: फिर दिखेगी कॉलेज के छह दोस्तों की मस्ती, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की आखिरी सीरीज

    1924 में हुआ था फिलिप्स का जन्म

    डेडलाइन के अनुसार, 1924 में पैदा हुए फिलिप्स ब्रिटेन और अमेरिका में अपनी आवाज के कारण काफी प्रसिद्ध हुए। उन्होंने कैरी ऑन टीचर, कैरी ऑन कोलंबस और कैरी ऑन नर्स जैसी फिल्मों से काफी प्रसिद्धी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने ‘डॉक्टर इन द हाउस’, ‘टॉम्ब रेडर’ और ‘मिडसमर मर्डर्स’ में अभिनय किया।

    कई फिल्मों में किया था कैमियो

    वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें बाफ्टा के लिए नामांकित किया गया था और 2006 में आई फिल्म 'वीनस' में पीटर ओ'टोल के साथ उनके सहायक प्रदर्शन के लिए बाफ्टा से नवाजा गया था। इसके अलावा उन्होंने स्टीवन स्पीलबर्ग की 'एम्पायर ऑफ द सन' और सिडनी पोलाक की 'आउट ऑफ अफ्रीका' जैसी फिल्मों में कैमियो किया था।

    Aaron Carter Dies: सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में निधन, घर पर मिले मृत

    Chris Evans बने दुनिया के 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव 2022', एक्टर की मां ने कहा- 'इसमें हैरानी की क्या बात है!'