Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aaron Carter Dies: सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में निधन, घर पर मिले मृत

    By Mohd FaisalEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2022 03:26 AM (IST)

    सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह निक कार्टर के छोटे भाई थे। जानकारी के अनुसार सिंगर और रैपर आरोन कार्टर शनिवार को दक ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का 34 साल की उम्र में निधन (फोटो एपी)

    कैलिफोर्निया, एजेंसी। सिंगर और रैपर आरोन कार्टर (Aaron Carter) का 34 साल की उम्र में निधन हो गया है। सिंगर और रैपर आरोन कार्टर, निक कार्टर के छोटे भाई थे। जानकारी के अनुसार, सिंगर और रैपर आरोन कार्टर शनिवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में अपने घर पर मृत मिले थे।

    परिवार के लोगों ने की पुष्टि

    सिंगर और रैपर आरोन कार्टर के परिवार के लोगों ने गायक की मृत्यु की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने इस मामले में ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें कि सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का आखिरी एल्बम लव 2018 में जारी किया गया था। जिसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिलहाल आरोन कार्टर के चाहने वालों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।

    7 दिसंबर 1987 को हुआ था जन्म

    आरोन चार्ल्स कार्टर का जन्म 7 दिसंबर 1987 को हुआ था। वह एक अमेरिकी रैपर, गायक और अभिनेता थे। आरोन ने पहली बार 1990 के दशक के अंत में एक पॉप और हिप हॉप गायक के रूप में प्रसिद्धि हासिल की और दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

    घर पर मृत मिले आरोन कार्टर

    लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग के डिप्टी एलेजांद्रा पारा ने कहा कि आरोन कार्टर कैलिफोर्निया में स्थित लैंकेस्टर में मौजूद घर पर मृत मिले। चिकित्सा जांच के बाद लगभग 11 बजे उनके मृत होने की जानकारी दी गई।

    1997 में की अपने करियर की शुरुआत

    आरोन कार्टर ने 1997 में 'बैकस्ट्रीट बॉयज टूर' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसी साल आरोन कार्टर के गोल्ड-सेलिंग डेब्यू एल्बम को रिलीज किया गया थी। उन्होंने अपने भाई, निक और बीजे, आरोन, लेस्ली और एंजेल कार्टर के साथ अभिनय किया था।

    Black Adam के बाद इन हॉलीवुड फिल्मों से बॉलीवुड को मिलेगी कड़ी टक्कर, 'ब्लैक पैंथर' और 'अवतार' की वापसी

    Priyanka Chopra Bodyguard: प्रियंका के बॉडीगार्ड पर फिसला फैंस का दिल, लुक और तेवर देख समझे हॉलीवुड स्टार