Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Black Adam के बाद इन हॉलीवुड फिल्मों से बॉलीवुड को मिलेगी कड़ी टक्कर, 'ब्लैक पैंथर' और 'अवतार' की वापसी

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 21 Oct 2022 07:45 PM (IST)

    Hollywood Box Office 2022 इस साल हॉलीवुड फिल्मों को भारत में अच्छे दर्शक मिले। बॉलीवुड फिल्में जहां कमाई के लिए जूझती रहीं वहीं तकरीबन हर हॉलीवुड फिल् ...और पढ़ें

    Hollywood Box Office 2022 Report. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2022 बॉलीवुड फिल्मों के लिए भले ही अच्छा ना रहा हो, मगर हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में ठीकठाक कमाई की। कुछ तो हिंदी फिल्मों से बेहतर रहीं। 20 अक्टूबर को ड्वेन जॉनसन और पियर्स ब्रोसनन की सुपरहीरो फिल्म ब्लैक एडम अंग्रेजी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज की गयी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने लगभग साढ़े छह करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया। ब्लैक एडम, डीसी कॉमिक्स की फिल्म है।

    इस साल हॉलीवुड की धाक 

    इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो पिछली बड़ी रिलीज थॉर लव एंड थंडर है, जो जुलाई में आयी थी। इस फिल्म ने 18.20 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली और 100 करोड़ ज्यादा नेट कलेक्शन किया। जून में जुरासिक पार्क वर्ल्ड डोमिनियन आयी थी। फिल्म ने 11.75 करोड़ की कमाई पहले दिन की और 69.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

    यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt On Ranveer Singh: 'खलनायक' के रीमेक में रणवीर सिंह को नहीं देखना चाहते संजय दत्त, वजह है शॉकिंग

    टॉम क्रूज की टॉपगन मेवरिक महज 4.40 करोड़ की ओपनिंग ले सकी और फिल्म ने 34.30 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। मारवल की ही डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने 27.50 करोड़ की ओपनिंग लेकर 126.94 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। वहीं, साल की पहली हॉलीवुड रिलीज द बैटमैन ने 6.75 करोड़ पहले दिन बटोरकर 44 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया। 

    ब्लैक पैंथर 2 की एडवांस बुकिंग शुरू

    अब 11 नवम्बर को मारवल की ब्लैक पैंथर- वकांडा फोरएवर रिलीज हो रही है। यह फिल्म अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में आएगी। रायन कूगलर निर्देशित ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर एक्शन एडवेंचर फिल्म है। लेटिटिया राइट, एंजेला बैसेट, टेनोच ह्यूरटा अहम भूमिकाओं में हैं। यह सुपरहीरो फिल्म ब्लैक पैंथर सीरीज की दूसरी और मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 30वीं फिल्म है। खास बात यह है कि इसकी एडवांस बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी हैं। 

    अवतार 2 के साथ 2022 को विदाई

    इसके बाद 16 दिसम्बर को साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म अवतार- द वे ऑफ वॉटर रिलीज हो रही है। जेम्स कैमरन निर्देशित आइकॉनिक फिल्म अवतार सीरीज की यह दूसरी कड़ी है। भारत में अवतार बड़े पैमाने पर हिंदी और अंग्रेजी समेत दक्षिण भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2022 में हॉलीवुड की आखिरी रिलीज होगी, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती है। 

    यह भी पढ़ें: Breathe InTo The Shadows 2 Teaser: क्या फैमिली बचा पाएगा अविनाश? अभिषेक बच्चन की सीरीज के सीजन 2 का टीजर जारी