Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hostel Daze 3 Teaser: फिर दिखेगी कॉलेज के छह दोस्तों की मस्ती, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की आखिरी सीरीज

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 02:18 PM (IST)

    Hostel Daze 3 Teaser अमेजन प्राइम वीडियो हॉस्टल डेज के साथ कॉलेज के छह दोस्तों की कहानी के साथ एक बार फिर से लौट रहा है। जिसका टीजर रिलीज हो चुका है और इस धमाकेदार टीजर में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी नजर आएं जिसे देखकर फैंस इमोशनल हो गए।

    Hero Image
    hostel daze season 3 Prime Video Teaser Release Date Out raju srivastava last series will make you emotional/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Hostel Daze 3 Teaser: अमेजन प्राइम वीडियो हर हफ्ते अपने दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया कंटेंट लेकर आता है। इसी क्रम में अब अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली एक और सुपरहिट सीरीज के नए सीजन की घोषणा की गई है। टीवीएस द्वारा प्रोड्यूस की जा रही 'हॉस्टल डेज' तीसरे सीजन का टीजर आउट हो चुका है। इस नए सीजन में मस्ती के साथ-साथ कॉलेज के छह दोस्तों की मिड लाइफ क्राइसेस देखने को मिलेंगी, लेकिन इसी के साथ कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की ये आखिरी सीरीज आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान ला देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हॉस्टल डेज के तीसरे सीजन का टीजर हुआ रिलीज

    हॉस्टल डेज के तीसरे सीजन के इस नए टीजर की शुरुआत होती है, जहां एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट के तीन साल कैसे होते हैं उसे बखूबी इस छोटे से टीजर में दिखाया गया है। पहले साल की एक्साइटमेंट के साथ, जहां स्टूडेंट उसे हनीमून पीरियड मानते हैं। दूसरे साल भी जूनियर्स की वजह से उनका मन लगा रहता है, लेकिन तीसरे साल में आता है हॉस्टल का मिड लाइफ क्राइसेस, जैसे दिया बुझने से फडफडाता है, ठीक उसी तरह इंजिनियरिंग का स्टूडेंट तीसरे साल में कुलबुलाता है। तीसरे साल में स्टूडेंट के प्रदर्शन, तीसरे साल में उनकी जिंदगी में आने वाली मुसीबतें और उनके मस्ती भरे अंदाज को टीजर में बखूबी उतारा गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    राजू श्रीवास्तव की है आखिरी सीरीज

    आपको बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का इसी साल 21 सितंबर को निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद ये उनकी आखिरी सीरीज है। 'हॉस्टल डेज' के तीसरे सीजन में राजू श्रीवास्तव का क्या और कितना बड़ा किरदार है, इसका खुलासा तो अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन टीजर में कॉमेडी के बादशाह की एक झलक देखकर फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आ गई है और उनकी आंखें नम हो गई हैं। एक यूजर ने टीजर देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा, 'राजू श्रीवास्तव जी को देखकर अच्छा लगा'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या मैंने राजू श्रीवास्तव सर को देखा'। अन्य यूजर ने लिखा, 'राजू श्रीवास्तव', उसके साथ यूजर ने एक ब्रोकन हार्ट पोस्ट किया।

    इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी हॉस्टल डेज

    टीजर रिलीज करने से पहले मेकर्स ने 'हॉस्टल डेज' की रिलीज डेट की घोषणा की थी। ये सीरीज 16 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। भारत समेत दुनियाभर के 240 देशों और क्षेत्रों में ये सीरीज स्ट्रीम की जाएगी। तीसरे सीजन का जब से मेकर्स ने ऐलान किया था तभी से ही लोगों में उत्सुकता देखी जा सकती है। इस सीरीज में अहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौर, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार अपनी कॉलेज दोस्ती से दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastav को शैलेश लोढ़ा, एहसान कुरैशी और सुनील पाल ने किया सलाम, कॉमेडियन को खास अंदाज में दिया ट्रीब्यूट

    यह भी पढ़ें: Raju Srivastava की बेटी का खुलासा, पिता ने हॉस्पिटल में नहीं की थी बात, रविवार को मुंबई में श्रद्धाजंलि सभा