Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastav को शैलेश लोढ़ा, एहसान कुरैशी और सुनील पाल ने किया सलाम, कॉमेडियन को खास अंदाज में दिया ट्रीब्यूट

    Shailesh Lodha Ahsaan Qureshi Sunil Pal come together to give tribute to Comedian Raju Srivastava कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्वत को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके दोस्त एक बार फिर साथ आए। शैलेश लोढ़ा और एहसान कुरैशी समेत कई स्टैंडअप कॉमेडियन ने मिलकर एक खास शो ऑर्गेनाइज किया।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 01:27 PM (IST)
    Hero Image
    Shailesh Lodha, Ahsaan Qureshi, Sunil Pal come together to give tribute to Raju Srivastava, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shailesh Lodha, Ahsaan Qureshi, Sunil Pal come together to give tribute to Raju Srivastava: लगभग एक महीने से दिल्ली के एम्स में भर्ती मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया। कॉमेडियन के जाने से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दुख की लहर है। अब हाल ही में राजू श्रीवास्तव के दोस्तों ने उन्हें एक खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। इनमें तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा, एहसान कुरैशी, सुनील पाल और राजू श्रीवास्तव समेत अन्य स्टैंडअप कॉमेडियन साथ आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजू भाई के लिए किया खास शूट

    इन सभी ने राजू श्रीवास्तव के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी और उन्हें याद किया। गजोधर भैया के अंदाज में सभी को कॉमेडी करते देख दर्शकों की आंखें नम हो गईं। राजू श्रीवास्तव के साथ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का मंच शेयर कर चुके एहसान कुरैशी ने इवेंट की कुछ फोटो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इनमें उनके साथ सुनील पाल, शैलेश लोढ़ा और काजू श्रीवास्तव नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आज कुछ खास शूट किया है राजू भाई के लिए, जल्द शेयर करेंगे।"

    बेटी ने कही थी दिल छू लेने वाली बात

    कुछ समय पहले राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर अपने पिता और अमिताभ बच्चन की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी और बताया था कि कैसे बिग बी की आवाज सुन उनके बीमार पिता ने रिएक्ट किया था। अंतरा ने लिखा, "इस कठिन समय के दौरान हर एक दिन हमारे साथ रहने के लिए श्री अमिताभ बच्चन अंकल की बहुत आभारी हूं। आपकी प्रार्थनाओं ने हमें भरपूर शक्ति और समर्थन दिया, जिसे हम हमेशा याद रखेंगे।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Ahsaan Qureshi (@ahsaanqureshi_)

    उन्होंने आगे लिखा, "आप मेरे पिता के आदर्श, प्रेरणा, प्रेम और गुरु थे। जब से पहली बार पिताजी ने आपको बड़े पर्दे पर देखा है, आप उनके भीतर हमेशा के लिए बस गए। उन्होंने न सिर्फ आपको ऑन-स्क्रीन, बल्कि ऑफ भी फॉलो किया। अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में उन्होंने आपका नंबर 'गुरु जी' के रूप में सहेजा था। आप पापा के अंदर पूरा बसे हुए थे। आपकी ऑडियो क्लिप को सुनने पर उनकी प्रतिक्रिया बताती है कि आप उनके लिए क्या मायने रखते थे।"