Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastava की बेटी का खुलासा, पिता ने हॉस्पिटल में नहीं की थी बात, रविवार को मुंबई में श्रद्धाजंलि सभा

    By JagranEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 09:33 PM (IST)

    Raju Srivastava Death कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मुंबई में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन रविवार को किया गया हैl इस बीच उनकी बेटी अंतरा ने मीडिया से बात की और कहा कि पिता ने अस्पताल में कभी बात नहीं कीl

    Hero Image
    Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने पिता के निधन के बारे में बात की हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Raju Srivastava Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हाल ही में निधन हो गया था और उनका पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार भी हो गया हैl अब राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने पिता के निधन के बाद बात की हैl अंतरा ने कहा, 'मैं मुंबई में अपनी मां के साथ आ रही हूंl वह ठीक नहीं हैl यह हमारे लिए बहुत कठिन समय हैl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की बेटी श्वेता बच्चन नहीं है फाइनेंशली इंडिपेंडेंट, बच्चों को लेकर कही ये बात

    राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने कहा कि बहुत सारे रिचुअल्स अभी होने बाकी हैं

    राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने यह भी कहा कि वह अपनी मां के साथ तुरंत दिल्ली वापस आ जाएंगीl अंतरा कहती है, 'हम तुरंत दिल्ली वापस लौट आएंगेl बहुत सारे रिचुअल्स अभी होने बाकी हैंl कानपुर पिता का घर था तो हम वहीं पूजा करेंगेl' अंतरा ने अंत में यह भी कहा कि पिता ने अस्पताल में कुछ भी नहीं कहाl

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed को 'जामताड़ा' वालों ने बनाया उल्लू, 5 लाख 20 हजार में बेची सिम कार्ड ड्रेस, पुलिस ने किया सवाल-जवाब

    राजू श्रीवास्तव का निधन 20 सितंबर बुधवार को सुबह 10:20 मिनट पर हो गया था

    राजू श्रीवास्तव का निधन 20 सितंबर बुधवार को सुबह 10:20 मिनट पर हो गया थाl इसके पहले राजू श्रीवास्तव को अगस्त में दिल का दौरा पड़ा थाl वह वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल पर गिर पड़े थेl इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl हालांकि वह उससे रिकवर नहीं कर पाए और उनका निधन हो गयाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)

    राजू श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मुंबई में किया गया है

    इस बीच रविवार को राजू श्रीवास्तव की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मुंबई में किया गया हैl जहां कई कलाकारों के पहुंचने की आशा जताई जा रही हैl इसके पहले राजू श्रीवास्तव के निधन पर बॉलीवुड, टीवी कलाकार, हास्य कलाकार और कई नेताओं ने शोक प्रकट किया थाl इनमें प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जैसे कई बड़े नाम शामिल हैंl राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश विकास परिषद के भी अध्यक्ष थेl उनके निधन से हास्य कलाकारों इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Raju Srivastav (@rajusrivastavaofficial)