Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan की बेटी श्वेता बच्चन नहीं है फाइनेंशली इंडिपेंडेंट, बच्चों को लेकर कही ये बात

    By JagranEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 09:05 PM (IST)

    Shweta Bachchan Not Financially Independent श्वेता बच्चन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह वित्तीय तौर पर स्वतंत्र नहीं हैl हालांकि वह चाहती है कि उनके बच्चे वित्तीय तौर पर स्वतंत्र होl श्वेता को दो बच्चे हैl

    Hero Image
    Shweta Bachchan Not Financially Independent: श्वेता बच्चन अमिताभ बच्चन की बेटी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Shweta Bachchan Not Financially Independent: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह वित्तीय तौर पर स्वतंत्र नहीं हैl हालांकि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा वित्तीय तौर पर इंडिपेंडेंट होl श्वेता बच्चन नंदा ने बतौर मॉडल, कॉलमिस्ट और ऑथर के तौर पर काम किया हैl इसके अलावा वह एक बिजनेसवुमेन भी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Urfi Javed को 'जामताड़ा' वालों ने बनाया उल्लू, 5 लाख 20 हजार में बेची सिम कार्ड ड्रेस, पुलिस ने किया सवाल-जवाब

    श्वेता बच्चन नंदा ने खुलासा किया है कि वह वित्तीय तौर पर स्वतंत्र नहीं है

    श्वेता बच्चन नंदा ने खुलासा किया है कि वह वित्तीय तौर पर स्वतंत्र नहीं हैl श्वेता बच्चन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बड़ी बेटी हैl उन्होंने यह भी कहा कि वह एंबिशियस नहीं हैl हालांकि वह चाहती है कि उनके बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा वित्तीय तौर पर स्वतंत्र होl

    यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal Kalaripayattu Video: कलारीपयट्टू सीख चुकी काजल अग्रवाल ने जमकर की तलवारबाजी, देखें वायरल वीडियो

    श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से फरवरी 1997 में शादी थी

    श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से फरवरी 1997 में शादी थीl इसके बाद उन्हें नव्या नवेली नंदा हुई और फिर अगस्त्य हुआl नव्या इन दिनों उद्यमी के तौर पर काम कर रही हैंl वहीं अगस्त्य नंदा जल्द एक्टिंग डेब्यू करने वाले हैंl वह द आर्चीज में नजर आएंगेl श्वेता बच्चन नंदा ने व्हाट द हेल नव्या नामक पॉडकास्ट में इस बारे पर चर्चा की हैl यह नव्या नवेली नंदा का यह डेब्यू पोडकास्ट हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by S (@shwetabachchan)

    श्वेता बच्चन से कहा, 'मैं चाहती हूं मेरे बच्चे मेरी तरह ना बने'

    इसके पहले श्वेता बच्चन से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या कभी उन्होंने अपनी बेटी को वित्तीय तौर पर स्वतंत्र होने के बारे में बताया हैl इस पर उन्होंने कहा, 'नहीं मैं वित्तीय तौर पर स्वतंत्र नहीं हूंl ना ही मैं महत्वकांक्षी महिला हूंl इसके लिए मैं प्रयास भी नहीं करती लेकिन मैं चाहती हूं मेरे बच्चे मेरी तरह ना बनेl' नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट 24 सितंबर से शुरू होगाl