Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hinduphobia के खिलाफ जॉर्जिया में प्रस्ताव पारित, कहा- दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक हिंदू धर्म

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 10:12 AM (IST)

    Hinduphobia अमेरिकी राज्य जॉर्जिया ने असेंबली में हिंदूफोबिया और हिंदू धर्म के विरोधियों की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है।इस प्रस्ताव में कहा गया है कि हिंदू धर्म दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने धर्मों में से एक है।

    Hero Image
    Hinduphobia के खिलाफ जॉर्जिया में प्रस्ताव पारित, कहा- दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक हिंदू धर्म

    वाशिंगटन, एजेंसी। Hinduphobia: अमेरिकी राज्य जॉर्जिया ने असेंबली में 'हिंदूफोबिया' और 'हिंदू धर्म के विरोधियों' की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है।

    इस प्रस्ताव में कहा गया है कि हिंदू धर्म दुनिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने धर्मों में से एक है। हिंदू धर्म के दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में 100 करोड़ से ज्यादा अनुयाई हैं। हिंदू धर्म में स्वीकृति, आपसी सम्मान और विविध परंपराओं का गठजोड़ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बना जॉर्जिया

    हिंदूफोबिया पर प्रस्ताव पारित करने वाले जॉर्जिया अमेरिका का पहला राज्य बन गया है। इस प्रस्ताव को जॉर्जिया के सबसे बड़े हिंदू और भारतीय-अमेरिकी समुदायों में से एक, अटलांटा के उपनगरों में फोर्सिथ काउंटी के प्रतिनिधियों लॉरेन मैकडॉनल्ड और टॉड जोन्स द्वारा पेश किया गया।

    प्रस्ताव में क्या कहा गया?

    प्रस्ताव में कहा गया है कि हेल्थ, साइंस, इंजीनियरिंग, आईटी, फाइनेंस, एजुकेशन, एनर्जी, बिजनेस और इंजीनियरिंग जैसे अलग-अलग सैक्टर्स में अमेरिकी-हिंदू समुदाय का प्रमुख योगदान रहा है। इसके अलावा समुदाय के लोगों ने योग, आयुर्वेद, ध्यान, भोजन, संगीत, कला के क्षेत्र में योगदान देते हुए सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया और अमेरिकी समाज में व्यापक रूप से अपनाया गया है और लाखों लोगों के जीवन को बढ़ाया है।

    हिंदू-अमेरिकियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध

    प्रस्ताव में कहा गया कि देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दशकों में हिंदू-अमेरिकियों के खिलाफ घृणा अपराधों के मामले दर्ज किए गए हैं। हिंदूफोबिया को कुछ शिक्षाविदों द्वारा संस्थागत रूप दिया गया है जो हिंदू धर्म को खत्म करने का समर्थन करते हैं और इसके पवित्र ग्रंथों पर आरोप लगाते हैं।

    इस बीच उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन (CoHNA) ने 22 मार्च को जॉर्जिया में एक हिंदू एडवोकेसी डे का आयोजन किया था। इसमें रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टियों के लगभग 25 सांसदों ने भाग लिया था। इस बीच, CoHNA के उपाध्यक्ष राजीव मेनन ने कहा कि मैकडोनाल्ड और जोन्स के साथ-साथ अन्य सांसदों के साथ काम करना एक सच्चा सम्मान था, जिन्होंने इस काउंटी संकल्प को पारित करने की पूरी प्रक्रिया के माध्यम से हमारा मार्गदर्शन किया।