George Floyd Death: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के 3 साल बाद, यूएस सिटी पुलिस बल में सुधार की योजना को दी गई मंजूरी

George Floyds Death तीन साल पहले यानी 25 मई 2020 को अमेरिका के शहर मिनियापोलिस में एक बेहद ही दर्दनाक घटना हुई थी। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने 9 मिनट तक एक अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर घुटना रखकर उसे मार डाला था। वो अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड थे।