Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लक्ष्यों की प्राप्ति के बगैर यूक्रेन में युद्धविराम नहीं, बेलारूस के राष्ट्रपति के आह्वान पर रूस का जवाब

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 05:03 AM (IST)

    चीन की यूक्रेन में युद्धविराम की कोशिश के बीच रूस ने कहा है कि विशेष सैन्य अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त किए बगैर यूक्रेन में शांति स्थापित नहीं हो सकती है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने यह बात बेलारूस के राष्ट्रपति के आह्वान पर कही है। File Photo

    Hero Image
    बेलारूस के राष्ट्रपति के आह्वान पर रूस का जवाब।

    मास्को, रायटर्स। चीन की यूक्रेन में युद्धविराम की कोशिश के बीच रूस ने कहा है कि विशेष सैन्य अभियान के उद्देश्यों को प्राप्त किए बगैर यूक्रेन में शांति स्थापित नहीं हो सकती है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने यह बात बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको के यूक्रेन में तत्काल युद्धविराम के आह्वान पर कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेलारूस ने शांति वार्ता की पहल की शुरू

    लुकाशेंको ने दोनों पक्षों से बिना शर्त तत्काल युद्धविराम कर शांति वार्ता शुरू करने की बात कही है। लुकाशेंको को रूसी राष्ट्रपति पुतिन का खास माना जाता है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और राष्ट्रपति लुकाशेंको की मुलाकात अगले सप्ताह प्रस्तावित है। उसमें लुकाशेंको के आह्वान पर बात हो सकती है, लेकिन यूक्रेन में रूस अभी तक विशेष सैन्य अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर सका है।

    रूस पीछे हटने को तैयार नहीं

    बता दें कि रूसी अभियान का लक्ष्य यूक्रेन को पूरी तरह से निशस्त्र कर उसे सैन्य संगठन नाटो में शामिल होने से रोकना है। लेकिन यूक्रेन नाटो के सदस्य देशों से हथियार लेकर पिछले 13 महीनों से रूसी सेना से मुकाबला कर रहा है। पेस्कोव ने कहा कि लक्ष्य प्राप्त होने तक यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान जारी रहेगा।

    जासूसी मामले में अमेरिका पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद रूस ने कहा है कि नियमों का पालन करते हुए मान्यता प्राप्त विदेशी पत्रकारों के कार्य करने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है। इस बीच सुरक्षा एजेंसी एफएसबी ने वाल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार इवान जर्शकोविच को अदालत में पेश कर उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया है।

    रूस को हथियार व गोला-बारूद देने की तैयारी में उ. कोरिया

    उत्तर कोरिया खाद्यान्न के बदले रूस को हथियार और गोला-बारूद भेजने की योजना बना रहा है। इससे दोनों देशों की आवश्यकताएं पूरी होंगी। यह बात अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जान किर्बी ने कही है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया इस समय रूस को दर्जनों प्रकार के हथियार और गोला-बारूद भेजने की तैयारी कर रहा है। इनका उपयोग यूक्रेन युद्ध में होगा।

    मीडिया से बातचीत में किर्बी ने कहा कि उत्तर कोरिया यह सब अपनी खाद्यान्न जरूरत को पूरा करने के लिए कर रहा है। इसके लिए पूरी प्रक्रिया को स्लोवाकिया के हथियारों के सौदागर अशोट मिक्रितिचेव अंजाम दे रहा है। किर्बी ने प्रक्रिया पर चिंता जताते हुए उल्लेख किया है कि 2022 के अंतिम महीनों में उत्तर कोरिया ने रूस को बड़ी मात्रा में गोला-बारूद की आपूर्ति की थी।