Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कनाडा से अमेरिकी सीमा में घुसने की कोशिश में लॉरेंस नदी में पलटी नाव, दो बच्चों सहित 8 शव हुए बरामद

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 01 Apr 2023 08:09 AM (IST)

    कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते समय सेंट लॉरेंस नदी में डूबने से छह लोगों की मौत हो गई जिनमें एक भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। Photo- AP

    Hero Image
    कनाडा से अमेरिकी सीमा में घुसने की कोशिश में लॉरेंस नदी में पलटी नाव।

    टोरंटो, पीटीआई। कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते समय सेंट लॉरेंस नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मरने वाले लोगों में 2 बच्चों के शव भी शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने गुरुवार को कनाडा-अमेरिका सीमा से लगी एक नदी से 6 शव निकाले थे, जो रोमानियाई और भारतीय मूल के दो परिवारों के सदस्य थे।

    मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट के आदेश दिए गए हैं।

    अकवेस्ने पुलिस का कहना है कि जनवरी से अब तक लगभग 80 लोग अवैध रूप से कनाडा या संयुक्त राज्य अमेरिका में मोहॉक क्षेत्र के माध्यम से पार करने की कोशिश कर रहे हैं और उनमें से ज्यादातर भारतीय या रोमानियाई मूल के हैं।

    अकवेस्ने कनाडा-संयुक्त राज्य की सीमा पर फैला हुआ है, और क्यूबेक, ओंटारियो और न्यूयॉर्क राज्य में क्षेत्र है।

    पुलिस कर रही लापता लोगों की तलाश 

    कनाडा के स्थानीय समाचार चैनलों के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार सुबह कनाडा के तटरक्षक बल के साथ हवाई खोज के दौरान क्यूबेक के एक इलाके में पलटी हुई नाव के निकट छह शव बरामद किए, जबकि एक लापता बच्चे की तलाश जारी है।

    मृतकों में भारतीय भी शामिल

    अकवेसाने मोहॉक पुलिस सेवा की उप प्रमुख ली-एन ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा, ''माना जा रहा है कि छह व्यक्ति दो परिवारों से थे। एक परिवार रोमानियाई मूल का और दूसरा भारत का है।'' उन्होंने कहा कि रोमानियाई परिवार का एक बच्चा अभी नहीं मिला है और हम उसकी तलाश कर रहे हैं।

    अवैध रूप से अमेरिकी सीमा में घुसने की कर रहे थे कोशिश

    अधिकारी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि सभी कनाडा से अमेरिका में अवैध रूप से घुसने का प्रयास कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।