Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्‍यापारी ने बैंक को मदद में दिए चार लाख तीस हजार के छोटे नोट

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 01:00 AM (IST)

    पौड़ी गढ़वाल में एक और व्‍यापारी ने बैंक को लाखों को छुट्टे नोट देकर बैंक को राहत दी। पिछली बार की तुलना में इस व्‍यापारी ने बैंक को 4 लाख तीन हजार के छोटे नोट दिए।

    पौड़ी गढ़वाल, [जेएनएन]: अभी कुछ रोज पहले एक व्यापारी ने तीन लाख अस्सी हजार रुपये के छोटे नोट बैंक में जमा किए थे। इस बार एक और व्यापारी ने उससे भी बढ़कर ज्यादा रकम के छोटे नोट बैंक में जमा कर डाले। इससे बैंक प्रबंधन में खुशी है। वे कह रहे हैं कि ऐसे में छोटे नोटों को लेकर आ रही समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।
    पौड़ी गढ़वाल जनपद में भारतीय स्टेट बैंक की कालागढ़ स्थित शाखा में नगर के व्यापारी दीनदयाल सिंघल ने चार लाख 30 हजार रुपये के छोटे नोट जमा करा कर बैक को सहयोग दिया है। बीते रोज उन्होंने 100, 50 और 10 रुपये के नोट जमा कराए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: हरिद्वार के पीएनबी बैंक में निकला अभिनेता संजय दत्त का अकाउंट
    छोटे नोटो की भारी किल्लत झेल रही कालागढ़ स्थित बैक की शाखा के प्रबंधक निरूपम शर्मा ने बताया कि 500 ओर 1000 के नोट बंदी की घोषणा होने के बाद पहले बार नगर के व्यापारी सिंघल ने छोटे नोटो की बड़ी रकम जमा कराई है।

    पढ़ें: दो हजार का 'R' वाला नोट असली या नकली, आरबीआइ ने कहा ये
    उन्होंने कहा कि इससे बैक और ग्राहको को छोटे नोटो देने मे सुविधा होगी। निरूपम शर्मा ने बताया कि 500 और 1000 के नोटबंदी के बाद सिंघल ही अकेला व्यक्ति है जिन्होंने छोटे नोट शाखा मे जमा कराए है। उन्होंने बताया कि नोटबंदी के बाद बैक में आजतक अन्य किसी व्यक्ति ने छोटे नोट नहीं जमा कराए।

    पढ़ें-दादी बोली मेरे पास भी हैं बड़े नोट, गिने तो सब हो गए हैरान

    पढ़ें:-अब भगवान को भी देना होगा नोटों का हिसाब-किताब

    पढ़ें:-शादी में बोले पंडितजी, नोट नहीं है तो चेक से दे दें दक्षिणा

    पढ़ें-व्यापारी ने बैंक को दिए 3.80 लाख के खुले नोट, रख दी ये शर्त