Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार के पीएनबी बैंक में निकला अभिनेता संजय दत्‍त का अकाउंट

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 10:16 AM (IST)

    आप यकीन नहीं करेंगे कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त का अकाउंट हरिद्वार के एक पीएनबी बैंक में भी है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: फिल्म स्टार संजय दत्त के निष्क्रिय खाते को लेकर बैंक के अधिकारी पसोपेश में हैं। हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उनका यह खाता है।
    बैंक सूत्रों के अनुसार वर्ष 1992 में दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त ने बेटे संजय दत्त के नाम पर यह खाता खुलवाया था। ओपनिंग के तौर पर उन्होंने खाते में मामूली रकम जमा कराई लेकिन, उसके बाद से इसमें न तो कोई रकम जमा कराई गई और न ही निकासी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं: गोविंदा
    फिल्म स्टार के इस निष्क्रिय खाते को लेकर बैंक के अधिकारी उलझन में हैं, उन्होंने दोपहर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से भी इस पर अनौपचारिक विमर्श किया।

    पढ़ें:-शक्ति कपूर बोले, उत्तराखंड के गेस्ट हाऊस का खाना सबसे अच्छा
    हालांकि पुलिस और बैंक दोनों के अधिकारियों ने इस तरह के खातों को पड़ताल किये जाने से साफ इन्कार किया है। बैंक के एक अधिकारी के अनुसार वह पुलिस से सलाह लेना चाह रहे थे कि ऐसे खाताधारकों तक संपर्क साधने में क्या उनके स्तर पर भी कोई प्रयास किया जा सकता है।

    पढ़ें: चीनी गुड़िया को शक्ति कपूर ने कहा 'आई लव यू', वो बोली...
    इधर, एसएसपी राजीव स्वरूप ने इस संबंध में संपर्क करने पर स्पष्ट किया कि पुलिस किसी का भी खाता चेक नहीं करा रही है। फिल्म स्टार संजय दत्त का हरिद्वार के बैंक में खाता होने के बावत उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर बैंक सहयोग मांगेगा तो दिया जाएगा।

    पढ़ें:-दूनवासियों का प्यार जिंदगीभर रहेगा याद : शक्ति कपूर

    पढ़ें-बड़ा सुकून मिलता है मां गंगा के पास: गोविंदा