Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीनी गुड़िया को शक्ति कपूर ने कहा 'आई लव यू', वो बोली...

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 06:45 AM (IST)

    सिने अभिनेता शक्ति कपूर रूपहले पर्दे पर अपनी जिस छवि के लिए जाने जाते हैं, रियल लाइफ में वह इससे बेहद जुदा हैं। ऋषिकेश में एक चीन मूल की युवती से उन्‍होंने आई लव यू कहा।

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: सिने अभिनेता शक्ति कपूर रूपहले पर्दे पर अपनी जिस छवि के लिए जाने जाते हैं, रियल लाइफ में वह इससे बेहद जुदा हैं। इसका अनुमान ऋषिकेश के लोगों को उस वक्त हुआ जब वह बैंक में प्रत्येक ग्राहक से बड़ी आत्मीयता और अपने बिंदास अंदाज में मिले। चीन मूल की एक खूबसूरत युवती के पास जाकर शक्ति कपूर ने उससे हाथ मिलाते हुए 'तुमो कोरोसोनी बूबूबू...' कहा।

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा जीटीएम ग्रुप द्वारा ईएमडी स्कीम के तहत चलाई जा रही आवास योजना फारेस्ट लवाना के प्रमोशन के लिए सिने अभिनेता शक्ति कपूर शनिवार को ऋषिकेश पहुंचे। यहां स्टेट बैंक की रेलवे रोड स्थित मुख्य शाखा में उन्होंने उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दी। शक्ति कपूर ने यहां एक काउंटर पर जब विदेशी पर्यटकों की लाइन लगी देखी तो वहीं जा पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-शक्ति कपूर बोले, उत्तराखंड के गेस्ट हाऊस का खाना सबसे अच्छा

    चीन मूल की एक खूबसूरत युवती के पास जाकर शक्ति कपूर ने उससे हाथ मिलाते हुए 'तुमो कोरोसोनी बूबूबू...' शब्द कहा तो युवती भी हैरत में पड़ गई। इसका मतलब पूछने पर शक्ति कपूर ने कहा कि इसका अर्थ 'आई लव यू' होता है, तो विदेशी भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाई। बैंक में चहलकदमी करते हुए उन्होंने कई फिल्मी डॉयलॉग बोलकर प्रशंसकों को लोटपोट कर दिया।

    पढ़ें:-दूनवासियों का प्यार जिंदगीभर रहेगा याद : शक्ति कपूर

    पढ़ें-बड़ा सुकून मिलता है मां गंगा के पास: गोविंदा

    पढ़ें:-उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं: गोविंदा