शक्ति कपूर बोले, उत्तराखंड के गेस्ट हाऊस का खाना सबसे अच्छा
उत्तराखंड पहुंचे शक्ति कपूर ने चमोली में सरकारी गेस्ट हाऊस में नाश्ता किया। उसके बाद बोले, यहां का खाना पांच सितारा से भी बेहतर है।
चमोली, [जेएनएन]: फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर ने चमोली गढ़वाल पहुंचकर प्रकृति का दीदार किया। वे हेलीकॉप्टर से सीधे चमोली के लोकनिर्माण विभाग पहुंचे। यहां नाश्ते में परांठे खाने के बाद वे बोले, मुंबई के पांच सितारा होटलों में भी ऐसा खाना नहीं मिलता।
फिल्म अभिनेता शक्ति कपूर निजी कार्यक्रम के चलते चमोली पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम लोक निर्माण विभाग की कैंटीन में सरकारी नाश्ता किया। तारीफ की कि यहां के नाश्ता मुंबई के बड़े बड़े होटलों में खाने से ज्यादा स्वादिष्ठ था। नाश्ते के बाद वे अपने हेलीकॉप्टर से एसबीआई बैंक चले गए। बैंक में वे निजी कंपनी के फ्लैट के प्रचार के लिए पहुंचे हैं।
पढ़ें: कैलाश खेर ने केदारनाथ में बांधा समां, भजनों पर सीएम रावत भी थिरके
मोदी का फैसला एकदम सही
बातचीत में शक्ति कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फैसला वाकई काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि इससे देश में ही छिपा काला धन बाहर आएगा। शक्ति कपूर का चमोली के बाद रुद्रप्रयाग जाने का कार्यक्रम पूर्व नियत है। इसके बाद वे अपने हेलीकॉप्टर से श्रीनगर गढ़वाल की ओर रवाना हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।