Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand lockdown : क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने दूध समझकर पी लिया फिनायल, हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2020 01:07 PM (IST)

    ऊधमसि‍ंह नगर जिले के पंतनगर स्थित पटेल भवन में क्वारंटाइन युवक ने फिनायल को दूध समझकर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।

    Uttarakhand lockdown : क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने दूध समझकर पी लिया फिनायल, हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

    रुद्रपुर, जेएनएन : ऊधमसि‍ंह नगर जिले के पंतनगर स्थित पटेल भवन में क्वारंटाइन युवक ने फिनायल को दूध समझकर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक युवक मानसिक रूप से कमजोर है। उसका इलाज चल रहा है हालत स्‍थि‍र है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे कई लोगों को किच्छा रोड स्थित सत्संग भवन में क्वारंटाइन किया था। इसके बाद उन्हें पंतनगर के पटेल भवन में क्वारंटाइन कर लिया गया था। इसमें मानसिक रूप से कमजोर पटना, बिहार निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र पुत्र भीतल महतो भी शामिल था। बताया जा रहा है कि जिस कमरे में जितेंद्र को क्वारंटाइन किया गया था, उसमें फिनायल का डिब्बा भी था। मंगलवार सुबह जितेंद्र ने फिनायल को दूध समझकर पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। क्वारंटाइन प्रभारी और उप सेनानायक आईआरबी डा.जगदीश चंद्र, सीओ सिटी अमित कुमार, एसओ पंतनगर अशोक कुमार मौके पर पहुंचे और उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत सामान्य बनी हुई है।

    यह भी पढें

    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा, नर्सों के तीन हजार पदों पर नियुक्ति करे सरकार

    नेपाल 13 मई तक नहीं खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमा, भारत में फंसे नागरिकों की मुश्किलें बढ़ींं

    भोजनमाता, आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को मार्च का वेतन देने की रिपोर्ट 30 को प्रस्‍तुत करें

    हत्या के मामले में जमानत पर छूटे बदमाश ने प्राॅपर्टी डीलर पर तमंचा तानकर मांगी रंगदारी


     

     

    comedy show banner