हत्या के मामले में जमानत पर छूटे बदमाश ने प्राॅपर्टी डीलर पर तमंचा तानकर मांगी रंगदारी
काशीपुर के कोतवाली क्षेत्र इलाके में एक केस में जमानत पर बाहर आए बदमाश ने एक युवक को तमंचा दिखाकर 50 हजार की रंगदारी मांगी।
काशीपुर, जेएनएन : लॉकडाउन में एक बार फिर अपराधियों के मंसूबे बदलने लगे हैं। सोमवार को काशीपुर के कोतवाली क्षेत्र इलाके में एक केस में जमानत पर बाहर आए बदमाश ने एक युवक को तमंचा दिखाकर 50 हजार की रंगदारी मांगी। मामले में स्थानीय लोगों के जुटकर विरोध करने पर अपराधी मौके से भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मोहल्ला अल्ली खां निवासी सनाउर रहमान उर्फ शन्नू ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह अपने मित्र मोहम्मद नईम के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। दोपहर तीन बजे अपने उसने मित्र नईम को इंजेक्शन लगाने के लिए बुलाया था। इसके बाद वह नईम को छोड़ने के लिए घर से बाहर आया तो एक मैरिज हॉल के पास खड़े अल्ली खां निवासी जुनैद उर्फ कुंजा ने उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। विराेध करने पर आरोपित ने तमंचा निकालकर सनाउर पर तान कर 50 हजार की रंगदारी मांगने लगा। इस दौरान मुहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर विरोध किया तो मौके से आरोपित भाग खड़ा हुआ।
सनाउर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रंगदारी व धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जुनैद दो माह पूर्व ही हत्या के एक मामले में जमानत पर छूट कर आया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।