प्रोपर्टी खरीदने के बहाने जुआ खेलने बिठाया, लाखों की ठगी करके खिसके
प्रोपर्टी खरीदने का बहाना बनाकर तीन लोगों ने एक प्रोपर्टी डीलर को जुआ खेलने बैठा दिया। फिर ऐसा झांसा दिया कि लाखों रुपए ठग लिए। जानिए कैसे।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: प्रोपर्टी खरीदने का झांसा देकर चार ठगों के पहले डीलर को विश्वास में लिया। इसके बाद जुआ जीतने का झांसा देकर बातों में उलझाकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। पुलिस तक मामला पहुंचा तो ठगों की तलाश शुरू करने के साथ ही एसओजी को भी लगा दिया गया है।
मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी का है। मूल रूप से मुनस्यारी पिथौरागढ़ निवासी दिनेश राणा यहां तीनपानी में किराये पर रहकर प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। दिनेश ने बताया कि साल भर पहले रोडवेज स्टेशन में उसकी मुलाकात गोविंद नाम के एक युवक से हो गई।
यह भी पढ़ें: मंगाया था सैमसंग का मोबाइल, डिब्बे से निकला निरमा साबुन
गोविंद ने भविष्य में कोई पार्टी मिलने पर दिनेश के पास लाने के लिए कहा। दिनेश ने बताया कि गोविंद उसे रामपुर रोड पर मिल गया। गोविंद ने उससे कहा कि एक पार्टी है और उसे प्रोपर्टी की जरूरत है। गोविंद के फोन करने पर कुछ ही देर में कार में तीन लोग आ गए।
यह भी पढ़ें: कब्रिस्तान का सौदा कर इंजीनियर की पत्नी से ठगेे सात लाख
एक को सेठजी, दूसरे को मुनीम जी और तीसरे को खान साहब कहकर पुकारा जा रहा था। तीनों ने उसे कार में बैठा लिया और बातचीत का दौर शुरू हो गया। दिनेश ने उनसे प्रापर्टी देखने चलने के लिए कहा तो कुछ देर में चलने की बात कहने लगे।
इसके बाद कुछ गोटियों वाला जुआ खेलने का ऑफर दिनेश के सामने रख दिया। दिनेश भी उनकी बातों में आ गया। एक-दो गेम के बाद वो दिनेश को गेम जीतने की बधाई देते रहे। ऐसा करते-करते दिनेश को नौ लाख रुपये का झांसा दिया गया।
यह भी पढ़ें: टिहरी में साइबर ठग ने छात्र के खाते से उड़ाए 52 सौ रुपये
उसे सेठजी के पास रखा एक बैग भी दिखाया गया, जिसमें कथित तौर से रुपये रखे थे। कुछ देर बाद गोविंद व मुनीम ने उससे कहा कि अगर उसके पास कुछ रुपये हैं तो दे दे, जिसे वह नौ लाख रुपये के साथ ही लौटा देंगे। बातों में आए दिनेश ने एक जमीन के बैनामा से मिले 1.31 लाख रुपये मुनीम को दे दिए।
यह भी पढ़ें: मेले में चला रहे थे नकली नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
कुछ देर और जुआ खेलने के बाद कथित सेठ व मुनीम खाना खाने के लिए जाने की बात कहकर कार से रवाना हो गए। दिनेश ने गोविंद व खान साहब से उनके बारे में पूछा तो विश्वास दिलाकर मौका मिलते ही वो भी खिसक गए। वहीं सभी के जाने पर दिनेश को ठगी का पता चला तो टीपीनगर पहुंचकर आपबीती बतायी।
एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी तक मामला पहुंचा तो एसओजी भी लगा दिया गया। एसएसपी ने बताया कि ठग गिरोह के बारे में कुछ अहम जानकारी मिली है। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही ठग गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।