Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेले में चला रहे थे नकली नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 22 Jan 2017 07:03 AM (IST)

    उत्तरायणी मेले में दो व्यवसायी नकली नोट को चला रहे थे। इस सूचना पर पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो लाख 29 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं।

    मेले में चला रहे थे नकली नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

    बागेश्वर, [जेएनएन]: उत्तरायणी मेले में मेलार्थियों को नकली नोट देकर कर ठगी कर रहे दो व्यवसायियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने व्यवसायियों के पास से 2 लाख 29 हजार रुपये नकली नोट बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को मेले में खरीदारों की काफी भीड़ थी। इसी बीच पीआरडी जवान प्रेमा खेतवाल व तुलसी पांडे एक दुकान पर सामान खरीदा और दुकानदार को दो हजार रुपये का नोट दिया। दुकानदार ने उन्हें 500 रुपये के तीन नोट वापस किए। जो दिखने पर असली लग रहे थे तथा छोटे अक्षरों में मनोरंजन नोट लिखा था। पीआरडी जवानों की सूचना पर कोतवाल तिलक राम वर्मा वहां पहुंचे और दोनों व्यवसायियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से दो हजार के 91 तथा 500 के 94 मनोरंजन के नोट मिले। इसके अलावा 34 हजार दो सौ रुपये असली थे। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने लाई।

    यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी से 28 लाख की ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

    पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शहजाद पुत्र रशीद और मो. आसिफ अली पुत्र यामीन निवासी डासना, थाना मसूरी गाजियाबाद बताया। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तथा मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। कोतवाल तिलक राम वर्मा ने बताया कि ठगों को गिरफ्तार करने पर पीआरडी जवानों ने महत्वपूर्ण कार्य किया है जिस पर उन्हें 5-5 सौ रुपये का पुरस्कार दिया है।

    यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े चार लाख, आरोपी गिरफ्तार

    मेले की समाप्ति पर करते हैं ठगी

    मनोरंजन के नोट वापस करके ग्राहकों को ठगने वाले ठग मेले से जाते वक्त ही ठगी करते हैं। यदि ये मेले के प्रारंभिक दिनों में ठगी करें तो पकड़े जाने का भय रहता है। मेले के औपचारिक समापन के बाद पुलिस फोर्स भी कम हो जाती है तथा गांव के ग्राहक खरीदारी के लिए आते हैं। जिन्हें आसानी से ठगा जाता है।

    यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर 27 लाख रुपये ठगे

    असली नोट जैसा ही मनोरंजन नोट

    ठगों से बरामद मनोरंजन के नोट दिखने में असली जैसे ही हैं। पुलिस ने बताया कि आसानी से नोट को पहचाना नहीं जा रहा है। गौर से देखने पर इन पर छोटे अक्षरों में मनोरंजन लिखा है। जिसे आम ग्राहक नहीं देख पा रहा है।

    यह भी पढ़ें: महिला बैरक में तांका झांकी कर रहा था सिपाही, धुनाई के बाद सस्पेंड

    नोट को भलीभांति चेक करें ग्राहक

    कोतवाल तिलक राम वर्मा ने सामान खरीद चुके ग्राहकों से अपील की है कि वे वापस प्राप्त किए नोट चेक कर लें। यदि इस प्रकार के नोट पाए जाते हैं तो पुलिस से संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें: सस्ते टूर पैकेज का झांसा देकर ठग रहे थे लोगों को, ऐसे आए गिरफ्त में