Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown : लॉकडाउन के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था, पीएफ फंड आ रहा काम

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 03:30 PM (IST)

    लाकडाउन के बाद भारत सरकार ने घोषणा की थी कि कोई भी व्यक्ति अपने प्रॉविडेंड फंड की 75 फीसदी रकम या फिर तीन महीने की सैलरी के बराबर की रकम निकाल सकता है।

    Uttarakhand Lockdown : लॉकडाउन के कारण बिगड़ी अर्थव्यवस्था, पीएफ फंड आ रहा काम

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लाकडाउन के बाद भारत सरकार ने घोषणा की थी कि कोई भी व्यक्ति अपने प्रॉविडेंड फंड की 75 फीसदी रकम या फिर तीन महीने की सैलरी के बराबर की रकम निकाल सकता है। लॉकडाउन की वजह से काम-धंध ठप होने के कारण सेलरी नहीं मि‍ल रही, है ऐसे में लोग अपनी बचत पूंजी खर्च कर रहे हैं। और संकट की इस घड़ी में काम आ रहा है उनका पीएफ फंड।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे कामगारों ने भविष्य निधि (पीएफ) में जमा फंड का सहारा लिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कुमाऊं कार्यालय के मुताबिक एक अप्रैल से 5098 कार्मिकों ने पीएफ फंड निकालने के लिए आवेदन किया है। कार्मिक अब तक 9.79 करोड़ रुपये फंड निकाल चुके हैं। कोरोना वायरस व लॉकडाउन के कारण कामगारों को आर्थिक मदद देने के लिए ईपीएफओ सभी दावों का 72 घंटे के भीतर निस्तारण कर रहा है। यहां बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पैकेज के तहत ईपीएफओ से जुड़े कर्मचारी तीन माह तक का मूल वेतन और डीए या खाते में जमा धनराशि का 75 फीसद रकम निकालने का विकल्प दिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मुताबिक कुमाऊं में सकरी भविष्य निधि (पीएफ) खाता धारकों की संख्या 1.87 लाख के करीब है।

    ग्राहक का केवाईसी पूरा होना जरूरी

    इस स्कीम का फायदा लेने के लिए ग्राहक का केवाईसी पूरा होना जरूरी होगा। सरकार ने ये भी व्यवस्था की है कि आधार के जरिए ऑनलाइन केवाईसी पूरा किया जा सकता है। सरकार ने लोगों के लिए राहत पैकेज का ऐलान करते हुए ये भी घोषणा की थी कि कोई भी व्यक्ति अपने प्रॉविडेंड फंड की 75 फीसदी रकम या फिर तीन महीने की सैलरी के बराबर की रकम निकाल सकता है। इसके लिए कोई भी पेनाल्टी नहीं लगेगी। सरकार ने ईपीएफओ को ये भी निर्देश दिया था कि कोरोना के चलते निकाले जा रहे पीएफ की रकम को प्राथमिकता दी जाए।

    यह भी पढें 

    क्वारंटाइन सेंटर में फंसे बच्चों को सुरक्षा के साथ शिक्षा भी दें रहीं कांस्टेबल कमला

    पहले देश की हिफाजत किए अब कोरोना वाॅरियर्स बनकर मदद कर रहे पूर्व सैनिक

    हल्‍द्वानी में कैंसर अस्पताल की भूमि में बनेगा 500 बेड का प्री फैब्रिकेटेड हाॅस्‍पि‍टल

    उत्तराखंड में गुटखा बेचने और थूकनेे पर प्रतिबंध, ऐसा करते मिलेे तो होगी कड़ी कार्रवाई