एनडी तिवारी भी 15 फरवरी तक खाली कर देंगे सरकारी आवास
पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी 15 फरवरी तक सरकारी बंगला खाली कर देंगे। हाई कोर्ट में हलफनामा देकर उन्होंने यह जानकारी दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 1 ...और पढ़ें

नैनीताल, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी 15 फरवरी तक राज्य सरकार से आवंटित सरकारी बंगला खाली कर देंगे। एनडी तिवारी की ओर से हाई कोर्ट में हलफनामा देकर यह जानकारी दी है।
वहीं, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी 15 फरवरी तक आवास खाली कर देंगे। इस संबंध में वह हाई कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर चुके हैं। वहीं पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी व रमेश पोखरियाल निशंक ने कोर्ट को बताया कि वह आवास खाली कर चुके हैं।
पढ़ें-परिवहन सेवा को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
वरिष्ठ न्यायाधीश राजीव शर्मा व न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया की खंडपीठ के समक्ष रुलक संस्था के अध्यक्ष अवधेश कौशल की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अब तक पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के आवास खाली नहीं करने पर सवाल उठाया।
पढ़ें-अस्थायी व संविदा कर्मियों को मिलेगा मातृत्व व पितृत्व अवकाश: हाईकोर्ट
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कार्तिकेय हरिगुप्ता ने कहा कि अब तक सरकार ने किराया वसूलने से संबंधित सवाल का जवाब नहीं दिया। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद अगली तिथि 16 फरवरी नियत कर दी।
पढ़ें:-हाई कोर्ट ने एचएमटी रानीबाग को बंद करने के केंद्र के आदेश पर लगाई रोक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।