ट्रेन में सफर करने वालों को नए साल में राहत, 14 जनवरी से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर मिलेगी छूट
भारतीय रेल ने यात्रियों को राहत देते हुए 14 जनवरी से रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग पर 3% छूट की घोषणा की है। यह सुविधा 14 जु ...और पढ़ें

14 जनवरी से रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर तीन प्रतिशत की छूट। प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सहयोगी, लालकुआं । भारतीय रेल की ओर से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यात्रियों को एक और राहत दी गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने अब रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की डिजिटल बुकिंग करने पर तीन प्रतिशत की छूट प्रदान करने की घोषणा की है। यह सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई तक लागू रहेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने और किसी भी डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर यह छूट मिलेगी। वहीं, रेलवन ऐप पर आर-वालेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत का कैशबैक भी प्राप्त होगा।
रेलवन ऐप के जरिये अनारक्षित टिकटों के साथ-साथ आरक्षित टिकटों की बुकिंग, प्लेटफा र्म टिकट, ट्रेन संचालन की स्थिति, पीएनआर एवं कोच की जानकारी, खानपान का आर्डर और रेल मदद जैसी कई सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल बुकिंग को प्रोत्साहित करने के लिए रेलवन ऐप में समय-समय पर आवश्यक तकनीकी सुधार भी किए जाएंगे। इस ऐप के उपयोग से यात्रियों को टिकट काउंटरों पर लगने वाली लंबी कतारों और भीड़ से निजात मिलेगी, जिससे समय की बचत होगी।
यह भी पढ़ें- पूर्व तट रेलवे नए साल में बदला ट्रेनों का टाइमटेबल, यात्रा से पहले चेक करें नया शेड्यूल
यह भी पढ़ें- गोरखपुर रेलवे स्टेशन रोड पर 50 लाख नकदी के साथ दुकानदार गिरफ्तार, बस से जाना था फरेंदा
यह भी पढ़ें- रेलवे का नया टाइम टेबल लागू; वंदे भारत समेत 58 ट्रेनों का समय बदला, स्टेशन पहुँचने से पहले देख लें लिस्ट!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।