Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Lockdown : चोरी छिपे बॉडर पार से मजदूरों को लाने पर सीड्स मिल मालिक और ठेकेदार पर केस

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Apr 2020 06:59 PM (IST)

    बिना परमिशन के चोरी छिपे बॉडर पार कर सीड्स मिल में काम करने के लिए मज़दूरों को लाना मिल मालिक और ठेकेदार को महंगा पड़ गया।

    Uttarakhand Lockdown : चोरी छिपे बॉडर पार से मजदूरों को लाने पर सीड्स मिल मालिक और ठेकेदार पर केस

    रुद्रपुर, जेएनएन : बिना परमिशन के चोरी छिपे बॉडर पार कर सीड्स मिल में काम करने के लिए मज़दूरों को लाना मिल मालिक और ठेकेदार को महंगा पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने मामले में ठेकेदार ओर मिल मालिक के खिलाफ लॉक डाउन ओर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बॉडर स्थित हेम कुंड सीड्स प्लांट में उत्तरप्रदेश के शेरगढ़, शाही ओर शीशगढ़ से लाये गए 36 मज़दूरों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें उनके गांव वापस भेज दिया है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मिल में चोरी छिपे बॉडर पार करा कर मज़दूरों को मिल में काम कराने के लिए लाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर अभी मज़दूरों को घेर लिया। जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि सभी मज़दूरों को ठेकेदार इख्तियार द्वारा उन्हें उनके गांव से मिल में काम कराने को लेकर लाया गया है।

    जिसके बाद टीम द्वारा स्वास्थ्य विभाग की मदद से उनका मेडिकल परीक्षण करा कर उन्हें उनके गांव उत्तरप्रदेश भेजा गया। इंस्पेक्टर कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि बिना परमिशन के बॉडर पर कर 36 मज़दूरों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें वापस उनके गांव को भेज दिया गया है। जबकि मिल मालिक सरदार सिंह चावला ओर ठेकेदार इख्तियार के खिलाफ आपदा प्रबंधन, लॉक डाउन की धाराओं सहित आईपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढें

    क्वारंटाइन सेंटर में फंसे बच्चों को सुरक्षा के साथ शिक्षा भी दें रहीं कांस्टेबल कमला

    पहले देश की हिफाजत किए अब कोरोना वाॅरियर्स बनकर मदद कर रहे पूर्व सैनिक

    हल्‍द्वानी में कैंसर अस्पताल की भूमि में बनेगा 500 बेड का प्री फैब्रिकेटेड हाॅस्‍पि‍टल

    उत्तराखंड में गुटखा बेचने और थूकनेे पर प्रतिबंध, ऐसा करते मिलेे तो होगी कड़ी कार्रवाई