Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्मोड़ा के सीआरपीएफ जवान ने नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में खुद को गोली से उड़ाया

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2020 10:54 AM (IST)

    नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में तैनात सीआरपीएफ के जवान ने लाहिरी कैंप में राइफल से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली।

    अल्मोड़ा के सीआरपीएफ जवान ने नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में खुद को गोली से उड़ाया

    अल्मोड़ा, जेएनएन : नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) में तैनात सीआरपीएफ के जवान ने लाहिरी कैंप में राइफल से खुद को गोली मार कर आत्‍महत्‍या कर ली। वह अल्‍मोड़ा जिले काकड़ीघाट के पास सुनियाकोट ग्राम पंचायत के कोटुली (अल्मोड़ा जिले) का रहने वाला था। काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ की टुकड़ी उसका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ग्राम प्रधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटुली गांव (ताड़ीखेत ब्लॉक) निवासी दीपक कुमार (29) पुत्र स्व. शेर राम वर्ष 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। वह नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के लाहिरी कैंप में तैनात था। दो साल पहले ही उसका विवाह हुआ था। उसकी पत्नी भावना सुनियकोट ग्राम पंचायत की प्रधान है। जवान दीपक के चाचा गोपाल राम के अनुसार पिछले एक डेढ़ माह से उसका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। बीती 27 अप्रैल को घटना से पूर्व दीपक ने सुबह के वक्त पत्नी भावना से फोन पर बात की। सेहत में सुधार की बात कही। फिर उसी दिन करीब 11 बजे फिर फोन किया। बताया कि भोजन कर ड्यूटी पर जाना है। उसके बाद दोपहर कैंप में ड्यूटी के दैरान उसने खुद को गोली से उड़ा दिया। उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सीआरपीएफ मुख्यालय से बरेली हवाई अड्डे तक पहुंचाया गया। काठगोदाम (हल्द्वानी) से सीआरपीफ के करीब छह जवान बरेली से बीती मध्यरात्रि बाद जवान का शव लेकर उसके पैतृक गांव कोटुली कोटुली पहुंचे। मंगलवार को गमगीन माहौल में उसकी काकड़ीघाट धाम में अंत्येष्टि की गई।

    यह भी पढ़ें

    हत्या के मामले में जमानत पर छूटे बदमाश ने प्राॅपर्टी डीलर पर तमंचा तानकर मांगी रंगदारी

    लॉकडाउन में चीलों को दी गई पार्टी, 10 किलो चिकन खाने को उमड़ी भीड़

    निहंगों के रोकने वाले पंजाब पुलिस के ASI Harjeet Singh को यूएसनगर पुलिस ने दिया सम्मान

    बकिंघम पैलेस की तर्ज पर नैनीताल राजभवन की आज ही पड़ी थी नींव, जानें इसके बारे में सबकुछ

     

    comedy show banner