Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद ही बैंक प्रबंधन ने दिए रुपये

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 05:00 AM (IST)

    बैंक प्रबंधन के विदड्रोल फार्म से रुपये देने से मना करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जब प्रदर्शन किया तो बैंक प्रबंधन को झुकना पड़ा और रुपये बांटने शुरू किए।

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: बैंक प्रबंधन के विदड्रोल फार्म से रुपये देने से मना करने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जब प्रदर्शन किया तो बैंक प्रबंधन को झुकना पड़ा और रुपये बांटने शुरू किए।
    नोटबंदी के डेढ़ माह बाद भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। सुबह से ही लोग एटीएम और बैंक के काउंटर पर लाइन लगा रहे हैं। इसके बावजूद भी उन्हें राहत नहीं मिल रही है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज बैंक खुले तो सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-वेतन मिला न पेंशन, बटुआ खाली; अभी दो दिन और इंतजार
    जमुना पैलेस स्थित येस बैंक में कुछ ग्रामीणों ने जब विदड्रोल से रुपये निकालने चाहे तो बैंक प्रबंधन ने मना कर दिया। टिबडी निवासी शिवा का आरोप है कि कारण पूछने पर बैंक प्रबंधक ने नियमों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। उन्होंने इसके लिए मेल से अप्रूवल मिलने की बात कही।

    पढ़ें- बैंक कर्मियों ने पेश की मिसाल, सैलरी से निकाले सिर्फ पांच हजार
    इस पर ग्रामीणों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन होते देख बैंक प्रबंधक की ओर से उपभोक्ताओं को विड्रॉल फार्म से ही रुपये देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए।

    पढ़ें-नोटबंदी: इस तरह एडजस्टमेंट कर चला रहे हैं घर खर्च, जानिए...

    पढ़ें-गुडलक को एकत्र किए नोट, बै़डलक होते देख बैंक में किए जमा