मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, हजारों रुपये का हुआ नुकसान
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव में शमशाद के कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ। दमकल विभाग की टीम ने ग ...और पढ़ें

आग पर काबू पाते दमकल विभाग के कर्मचारी: जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर: लिब्बरहेड़ी गांव में बुधवार देर रात कबाड़ के गोदाम में आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग के कारण हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।
देर रात अचानक लगी गोदाम में आग
पुलिस के अनुसार, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के पास गांव निवासी शमशाद का कबाड़ का गोदाम है। बुधवार देर रात अचानक ही गोदाम में आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना शमशाद को दी।
दमकल की टीम ने पाया आग पर काबू
जिसके बाद शमशाद ने दमकल विभाग और पुलिस को घटना के बारे में बताया। कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
आग से हजारों रुपये का हुआ नुकसान
आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया कि गया है कि कबाड़ के गोदाम के ऊपर से जा रही बिजली की लाइन में स्पार्किंग होने से चिंगारी गिरी थी। जिसके चलते आग लगी थी।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच चार दिनों में घटी आग की 25 घटनाएं, इन आंकड़ों ने बढ़ाई प्रशासन की चिंता
यह भी पढ़ें- मुंबई: आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल में भीषण आग, 40 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
यह भी पढ़ें- कानपुर-इटावा हाईवे पर दौड़ता फर्नीचर से भरा कंटेनर बना आग का गोला, मची अफरा-तफरी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।