Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर-इटावा हाईवे पर दौड़ता फर्नीचर से भरा कंटेनर बना आग का गोला, मची अफरा-तफरी

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 11:45 AM (IST)

    कानपुर-इटावा हाईवे पर एक फर्नीचर से भरे कंटेनर में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए कंटेनर को सड़क के किना ...और पढ़ें

    Hero Image

    कानपुर-इटावा हाईवे पर आईटीआई के पास कंटेनर में लगी आग।

    जागरण संवाददाता, इटावा। कानपुर-इटावा हाईवे पर आईटीआई चौराहा पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा कंटेनर अचानक भीषण आग लगने से आग का गोला बन गया।

    चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए कंटेनर को सड़क के किनारे रोककर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि कंटेनर में लदा करीब 40 लाख रुपये का फर्नीचर कुछ ही देर में जलकर राख हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। माना जा रहा है कि कंटेनर में रखे सामान की आपसी रगड़ से चिंगारी निकलने से आग लगी है।

    फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र के भरौल निवासी मनीष कुमार फर्नीचर से भरा कंटेनर लेकर नई दिल्ली के ओखला एस-वन से बेंगलुरु के चित्तूर के मादा पल्ली के लिए रवाना हुए थे। कंटेनर पूरी तरह सील पैक था और उसमें किसी प्रकार की वायरिंग नहीं थी।

    बुधवार को दिन में करीब 11 बजे जब कंटेनर आईटीआई चौराहे के पास हाईवे से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे राहगीरों ने उससे धुआं उठते देखा। लोगों ने तुरंत चालक को इशारा कर वाहन रोकने के लिए कहा। चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत सर्विस रोड पर खड़ा किया और कंटेनर का गेट खोल दिया।

    गेट खुलते ही अंदर भड़क रही आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें बाहर की ओर निकलने लगीं। कंटेनर में रखे सोफा सेट, कुर्सियां, टेबल और अन्य कीमती फर्नीचर देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए।

    आग की तेज लपटों और धुएं के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। आसपास मौजूद लोग सहम गए और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हाईवे की सर्विस रोड पर स्थित एक धुलाई केंद्र पर युवकों ने प्रेशर मशीन से आग बुझाने का प्रयास किया और करीब आधे घंटे तक पानी डालते रहे।

    सीओ सिटी अभय नारायण राय, सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार एवं दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर और उसमें रखा पूरा फर्नीचर जलकर खाक हो चुका था। इस दौरान पुलिस यातायात व्यवस्था भी संभाले रही।