Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई: आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल में भीषण आग, 40 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

    Updated: Thu, 25 Dec 2025 02:10 PM (IST)

    मुंबई में एक 23 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने के कारणों का अभी ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई में 23 मंजिला इमारत में भीषण आग। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार सुबह मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक 23 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में आग लग गई। इस घटना के बाद पूरे इस इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि इमारत में से कुल 40 लोगों को बचा लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि वीरा देसाई रोड पर कंट्री क्लब के पास सोरेंटो टावर में सुबह करीब 10 बजे लगी। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार, आग पर पूरी तरीके से काबू पाया जा चुका है।

    40 लोगों का किया गया रेस्क्यू

    घटना को लेकर एक सिविक अधिकारी ने बताया कि 16वीं मंजिल के रिफ्यूज एरिए से सीढ़ियों के जरिए 30-40 लोगों को बचाया गया। वहीं, एक महिला समेत तीन अन्य लोगों को ब्रीदिंग अपैरेटस का इस्तेमाल करके 15वीं मंजिल के एक फ्लैट से सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।

    एक अधिकारी ने बताया कि आग से 10वीं और 21वीं मंजिल के बीच इलेक्ट्रिकलल शॉफ्ट में वायरिंग और दूसरे पार्ट्स, राउटर, शूरैक और अलग-अलग मंजिल पर डक्ट के पास लकड़ी के फर्नीचर पर असर पड़ा।

    दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया आग पाबू

    अधिकारियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने कम से कम चार फायर इंजन और दूसरे उपकरण लगाकर सुबह 11.37 बजे आग बुझाई। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ)