शपथपत्र भराकर निर्दलीय को समर्थन देगा उत्तराखंड विकल्प: लखेड़ा
मिजोरम के पूर्व राज्यपाल एवं लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एमएम लखेड़ा ने कहा कि विस चुनाव में उत्तराखंड विकल्प उस निर्दलीय को समर्थन देगा, जो किसी पार्टी का दामन नहीं थामेगा।
देहरादून, [जेएनएन]: मिजोरम के पूर्व राज्यपाल एवं लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एमएम लखेड़ा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में 'उत्तराखंड विकल्प' के बैनर के साथ मैदान में उतरने की बात कही। कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस से परेशान हो चुकी है। ऐसे में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाएगा तो शपथ-पत्र देंगे कि विजयी होने पर किसी पार्टी का दामन नहीं थामेंगे।
प्रेस क्लब में पूर्व राज्यपाल ने कहा कि गंभीर राजनीतिक हालात के दृष्टिगत हर नागरिक को जिम्मेदारी समझनी होगी। इसी के तहत बीती 23 जुलाई को प्रदेश हित में 22 प्रमुख राजनीतिक दलों व संगठनों को एक छत के नीचे आने को आमंत्रित किया गया था, ताकि बड़े दलों से टक्कर ली जा सके।
पढ़ें-देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही भाजपा: किशोर
उस वक्त भाजपा-कांग्रेस के अलावा सभी 22 दल आए। फिर सभी को जोड़ने का प्रयास चलता रहा और छह बैठकें हुईं, लेकिन दुर्भाग्य है कि आखिरी बैठक में दो ही दल शेष रह गए। बाकी निजी हितों की बात करते हुए एक छत के नीचे नहीं आए।
पढ़ें-सामान को वापस करने की सूची से एनडी तिवारी आहत
लखेड़ा ने कहा कि इसलिए उन्होंने इसकी चिंता छोड़ आगे प्रयास शुरू कर दिए कि अब जनता के हितों की रक्षा कैसे की जा सकती है। इसके तहत उत्तराखंड विकल्प संगठन खड़ा किया गया। यह विस चुनाव में उन निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देगा जो किसी राजनीतिक दल से जुड़ा न हो और ईमानदार, चरित्रवान व कर्मठ हो।
पढ़ें: उत्तराखंड: चुनाव से पहले नए जिलों का गठन करेगी हरीश सरकार
संगठन में युवाओं को भी शामिल किया गया है। पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है कि कैसे 'उत्तराखंड विकल्प' जनता के बीच जाएगा। इसी क्रम में एक बैठक बीस नवंबर को नैनीताल में भी रखी गई है। प्रेस वार्ता में लेफ्टिनेंट जनरल सेनि. जेडीएस रावत, कर्नल सेनि. डीपी डिमरी और राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी मौजूद रहे।
पढ़ें-मोदी करना चाहते हैं आम जनता को परेशान: इंदिरा हृदयेश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।