मोदी करना चाहते हैं आम जनता को परेशान: इंदिरा हृदयेश
पीएम मोदी सरकार के 500 और हजार के नोट बंद करने के फैसले का उत्तराखंड राज्य की वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने विरोध किया है। कहा कि इससे आम लोग परेशान होंगे।
नैनीताल, [जेएनएन]: पीएम मोदी सरकार के 500 और हजार के नोट बंद करने के फैसले का उत्तराखंड राज्य की वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश ने विरोध किया है। आरोप लगाया कि विदेशों से तो मोदी ना काला धन ला पाये और न ही वादे के अनुरूप 15 लाख दे पाये। मगर अब आम जनता को परेशान किया जा रहा है।
कहा कि मजदुर, तबका परेशान है। सहालग का सीजन चल रहा है। शादी, मजदूर और सब्जीवाला हर कोई चिंता में है। आर्थिक सुधार की व्यवहारिक कठिनाई का राज्य सरकार अध्ययन कर रही है।
पढ़ें: सोशल मीडिया: 'मोदी के फैसले से कईयों को नानी याद आ गई'
राज्य स्थापना दिवस के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची इंदिरा ने कहा कि मोदी ने बड़े उद्योगपतियों को तो मैनेज कर लिया। लेकिन, छोटे तबके को परेशान कर दिया। कहा कि कांग्रेस की सरकार ने शिक्षा व रोजगार देने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्र की फसल व उत्पाद को बाजार मुहैया कराया। महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण दिया। एक सवाल में कहा कि पीडीएफ के मंत्री चाहेंगे तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।