सोशल मीडिया: 'मोदी के फैसले से कईयों को नानी याद आ गई'
पीएम मोदी के ऐतिहासिक फैसले के बाद क्या कहता है सोशल मीडिया। आप भी पढ़ें।
देहरादून, [जेएनएन]: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती शाम ऐतिहासिक फैसला लेते हुए एक झटके में पूरे देश में पांच सौ और हजार के नोट बंद करने का ऐलान कर दिया। इस फैसले के बाद कईयों की हवाई निकल गई तो कई लोग इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम बता रहे हैं। सोशल मीडिया में क्या रही लोगों की प्रतिक्रिया, पढ़ें।
फेसबुक और व्हाट्सएप में लोग एक-दूसरे को मैसेज भेजकर इस तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं। 'हा हा हा। कालेधन वाले जिंदा हो। कहां फेंकोगे इतने कागज के टुकड़े।'
पढ़ें:-दस रुपये के नकली सिक्के ने असली को बनाया '10 नंबरी'
रात भी नोट गिने जा रहे
सोशल मीडिया में कई तरह के मैसेज आपस में भेजे जा रहे हैं। जैसे कोई दानी हो तो अपना काला धन चुपके-चुपके दान दो। कई खाते गरम हो जाएंगे। कोई लिखता है कि, आज रात जिस घर में लाइट जलती दिखे समझ लो नोट गिने जा रहे हैं।
पढ़ें: 500 और 1000 के नोट बंद होने से अफरातफरी का माहौल
पढ़ें और क्या-क्या मैसेज रहे, जो दिनभर लोगों को गुदगुदाते रहे
-किसी के लिए ब्रेकिंग न्यूज तो किसी के लिए हार्ट ब्रेकिंग।
पढ़ें:-स्टेट बैंक ने स्पष्ट किया, दस रुपये के सिक्के की अफवाह पर न दें ध्यान
-नकली करेंसी और काला धन रद्दी की टोकरी में। आज कई लोगों को सदमा लग गया होगा।
-मैं मोदी के फैसले को झेलने के लिए तैयार हूं। सही वक्त पर बड़ा फैसला! चोरकटों पर चोट। कइयों को नानी याद आ गई होगी।
पढ़ें:-सावधान! बाजार में दस रुपये के नकली सिक्के
-मेरी जेब में 500 और 1000 का सिर्फ एक-एक नोट है। ज्यादा चिंता नहीं। लेकिन, कालाधन वाले धन्नासेठों को हार्टअटैक आ सकता है।
-पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक। बोरे में रुपया रखने वालों को झोला बना दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।