तनुष ऐकेडमी और टीम बागेश्वर ने जीते मुकाबले, पढ़िए क्रिकेट की अन्य खबरें Dehradun News
उत्तराखंड डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएसआर को 156 रन और टीम बागेश्वर ने देहरादून स्पोट्र्स क्रिकेट ऐकेडमी को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
देहरादून, जेएनएन। चौथे उत्तराखंड डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में तनुष क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएसआर को 156 रन और टीम बागेश्वर ने देहरादून स्पोट्र्स क्रिकेट ऐकेडमी को छह विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में पहला मुकाबला जीएसआर और तनुष क्रिकेट ऐकेडमी के बीच हुआ। तनुष ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खोकर 334 रन बनाए। टीम के लिए अक्षय ने 72, अमित व विजय ने 67-67 और प्रमोद ने 62 रनों की पारी खेली।
जीएसआर के लिए कृष्णा ने चार व तेजिंदर ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएसआर ऐकेडमी की टीम कमजोर बल्लेबाजी के चलते 38.5 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। टीम के लिए इशांक ने 62 व सुशांत ने 35 रन बनाए।
वहीं, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में देहरादून स्पोट्र्स क्रिकेट ऐकेडमी और टीम बागेश्वर के बीच मैच खेला गया। इसमें देहरादून स्पोट्र्स ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 140 रन बनाए। टीम के लिए मनीष ने 41 व सार्थक ने 34 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी टीम बागेश्वर ने 27 ओवर में ही 141 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
दून स्टार ऐकेडमी 101 रन से जीती
एरीना कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में दून स्टार ऐकेडमी ने माही क्रिकेट ऐकेडमी को 101 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में दून स्टार ऐकेडमी और माही क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मैच हुआ।
दून स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए अविरल 49, राज 34 व शान की 33 रनों की बदौलत टीम ने निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट गंवाकर 150 रन बनाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी माही क्रिकेट ऐकेडमी की टीम कमजोर शुरुआत के चलते निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट खोकर 49 रन बना सकी। माही ऐकेडमी का कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक पार नहीं कर सका।
बीडीएम मेरठ की आठ विकेट से जीत
कांति देवी मेमोरियल स्टेट वरदान चैंपियन ट्राफी में बीडीएम मेरठ ने हरियाणा को आठ विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया है। रामराज क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे टूर्नामेंट में बीडीएम मेरठ व हरियाणा के बीच मुकाबला हुआ।
हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 129 रन बनाए। टीम के लिए उत्कर्ष ने 38 व शिवांगी ने 24 रन बनाए। बीडीएम मेरठ के लिए आशी व प्रियंका ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बीडीएम मेरठ ने नेहा की 59 रनों की सधी पारी के चलते 17.4 ओवर में ही 142 रन बनाकर मुकाबला आठ विकेट से जीत लिया। टीम के लिए प्रियंका ने 21 व मुनी ने 15 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: देहरादून रेड ने जीता इंटर डिस्ट्रिक्ट का खिताब Dehradun News
यह भी पढ़ें: अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में देहरादून और हरिद्वार ने जीते मुकाबले
यह भी पढ़ें: राव ऐकेडमी और एनएससी ने मुकाबले जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।