देहरादून रेड ने जीता इंटर डिस्ट्रिक्ट का खिताब Dehradun News
अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2019 के खिताबी मुकाबले में देहरादून रेड ने देहरादून ब्ल्यू को 76 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
देहरादून, जेएनएन। अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2019 के खिताबी मुकाबले में देहरादून रेड ने देहरादून ब्ल्यू को 76 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। देहरादून रेड के तनुष गुसाईं को 105 रन की शतकीय पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला देहरादून रेड और देहरादून ब्ल्यू के बीच खेला गया। देहरादून रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
पहले खेलते हुए टीम ने तनुष गुसाईं 105, दिव्यांशु 32 व प्रियांशु की 24 रनों की पारी के दम पर टीम ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। देहरादून ब्ल्यू के लिए शक्ति रावत ने तीन, सत्यम व आयुष ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून ब्ल्यू की टीम निरंतर विकेट पतन के चलते 31.4 ओवर में 153 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए कुनालवीर ने सर्वाधिक 81 व प्रशांत ने 25 रन बनाए। देहरादून रेड के लिए अमन नेगी ने तीन, सत्यम बालियान व भव्य वर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।
टूर्नामेंट में अभय क्षेत्री को बेस्ट गेंदबाज व कुनालवीर को बेस्ट बल्लेबाज चुना गया। समापन पर मुख्य अतिथि सीएयू के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएयू के प्रभारी सचिव महीम वर्मा, संजय गुसाईं, धीरज खरे, सुनील चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।
निंबस व अभिमन्यु ऐकेडमी जीती
ऐरीना कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने दून इंडियंस क्रिकेट ऐकेडमी को 149 रन से और अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी को 28 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
रायपुर स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे टूर्नामेंट में पहला मुकाबला निंबस क्रिकेट ऐकेडमी और दून इंडियंस क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 30 ओवर में तीन विकेट खोकर 210 रन बनाए। टीम के लिए आयुष ने 61, पारितोष ने 50 व देवेश ने 33 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दून इंडियंस क्रिकेट ऐकेडमी की टीम कमजोर बल्लेबाजी के चलते 20.4 ओवर में कुल 61 रनों पर सिमट गई। श्लोक की 17 रनों की पारी को छोड़ अन्य बल्लेबाजी दहाई का अंक नहीं पार कर सका।
दूसरा मुकाबला अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी व जीएसआर क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। इसमें अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 29.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाए। टीम के लिए हर्ष ने 30 व अभिनव ने 25 रन बनाए। जीएसआर के लिए विकास व देवांशु ने तीन-तीन विकेट झटके। जवाब में खेलते हुए जीएसआर की टीम 27.3 ओवर में 86 रन पर सिमट गई।
निंबस क्रिकेट ऐकेडमी अगले दौर में
चौथे उत्तराखंड डेज क्रिकेट टूर्नामेंट में निंबस क्रिकेट ऐकेडमी ने शुभम क्रिकेट ऐकेडमी को दो विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में शुभम क्रिकेट ऐकेडमी और निंबस क्रिकेट ऐकेडमी के बीच मैच हुआ।
शुभम क्रिकेट ऐकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट खोकर 206 रन बनाए। टीम के लिए शुभम चौधरी ने सर्वाधिक 126 रन बनाए। निंबस ऐकेडमी के लिए दिव्यांश ने तीन विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी निंबस क्रिकेट ऐकेडमी की टीम ने 34.2 ओवर में ही 211 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। टीम के लिए प्रियंक सिंह ने 65, मनमोहन ने 50 व अरुण शर्मा ने 46 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।