Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में देहरादून और हरिद्वार ने जीते मुकाबले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 09:53 AM (IST)

    अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरादून ने चमोली को दस विकेट और हरिद्वार ने पौड़ी को 54 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

    अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में देहरादून और हरिद्वार ने जीते मुकाबले

    देहरादून, जेएनएन। अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में देहरादून ने चमोली को दस विकेट और हरिद्वार ने पौड़ी को 54 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। 

    क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से दून क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में पहला मुकाबला देहरादून व चमोली के बीच खेला गया। इसमें चमोली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को देहरादून के सत्यम चौहान ने शुरुआती झटके दिए। इसके चलते पूरी टीम 19 ओवर में 51 रन पर सिमट गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ सजवाण 23 व अशोक की 12 रनों की पारी को छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं पार कर सके। देहरादून के लिए सत्यम चौहान ने सात व अनमोल सिंह ने दो विकेट चटकाए। 

    जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून की टीम ने 7.1 ओवर में ही 52 रन बनाकर मुकाबले को दस विकेट से जीत लिया। टीम के लिए कुनालवीर ने 27 व व्यास ने 19 रन बनाए। 

    दूसरा मुकाबला हरिद्वार और पौड़ी के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी हरिद्वार की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 221 रन बनाए। टीम के लिए मन्नू कुमार ने 78, अदनान अली 40 और शिवांशु ने 27 रनों की पारी खेली। 

    पौड़ी के लिए ललित गुसाईं व नवीन राणा ने दो दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पौड़ी की धीमी बल्लेबाजी के चलते 30 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 167 रन ही बना सकी। टीम के लिए आयुष ने 49 रन बनाए।

    सोशल बलूनी और बारू स्पोर्टस में खिताबी भिड़ंत

    सातवें हॉट वेदर अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के दो दिवसीय सेमीफाइनल में दूसरे दिन सोशल बलूनी स्कूल ने दून डिफेंस एकेडमी को 135 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोशल बलूनी और बारू स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा।

    निंबस क्रिकेट एकेडमी चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को नौ विकेट केनुकसान पर 260 रन से आगे खेलने उतरी सोशल बलूनी स्कूल की टीम दूसरे दिन महज चार रन ही जोड़ सकी। 

    265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने दून डिफेंस एकेडमी की टीम कमजोर शुरुआत के चले 39 ओवर में 130 रनों पर सिमट गई और 135 रन से मुकाबले को हार गई। टीम के लिए देवेश लांबा ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। सोशल बलूनी स्कूल के आयुष, रोहित, विनय व आदित्य ने दो-दो विकेट झटके।

    स्टेट महिला वरदान चैंपियन ट्रॉफी 16 से

    उत्तरांचल यूथ क्रिकेट एसोसिएशन व क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में क्रांति देवी मेमोरियल स्टेट महिला वरदान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 16 जून से होने जा रहा है।

    जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तरांचल यूथ क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव जावेद बट्ट ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रामराज क्रिकेट ऐकेडमी में लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे। 

    टूर्नामेंट में उत्तराखंड से छह टीमें व दो टीमें मेहमान राज्यों से खेलेंगी। जिसमें बीडीएम मेरठ व हरियाणा की टीम शामिल है। इसके बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार धीरेंद्र सिंह पंवार, डॉ. नवीन बलूनी व कैंट विधायक हरबंस कपूर ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी व ड्रेस का अनावरण किया। इस दौरान राजीव त्यागी, धर्मेन्द्र चौहान, सोनू गुप्ता, कुवंर जपिन्दर सिंह, बीपी पांडे, सुशील राठी, डीके मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: राव ऐकेडमी और एनएससी ने मुकाबले जीतकर अगले दौर में किया प्रवेश

    यह भी पढ़ें: देहरादून रेड ने पौड़ी को 121 रन से हराकर अगले दौर में किया प्रवेश

    यह भी पढ़ें: जीएसआर को हराकर रामराज ऐकेडमी ने कब्जाई अंडर 13 ट्रॉफी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप